Ujjain: MP का एकमात्र अनूठा मंदिर जहां भगवान श्री कृष्ण के साथ विराजित है भक्त मीरा

प्रतिदिन होती है भक्त व भगवान की पूजा

2233

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain: अब तक आपने भगवान श्री कृष्ण के सैकड़ों मंदिरों के दर्शन किए होंगे जहां भगवान श्री कृष्ण राधारानी जी और बलराम जी के साथ विराजमान है, लेकिन मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर मे एक ऐसा अनूठा मंदिर है जो कि भक्त और भगवान के प्रेम को प्रदर्शित करता है।

इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण राधा जी और बलराम के साथ नही बल्कि अपनी अनन्य भक्त मीराबाई के साथ विराजमान है जहां प्रतिदिन भक्त और भगवान की पूजा अर्चना होती है और वर्षभर हर त्योहार को मंदिर में धूमधाम से मनाया जाता है।

उज्जैन के मक्सी रोड पर पंवासा में समीप मध्यप्रदेश का यह एकमात्र अनूठा मंदिर है जहां भगवान श्री कृष्ण के साथ उनकी अनन्य भक्त मीराबाई की प्रतिमा भी स्थापित है.

WhatsApp Image 2022 08 18 at 6.18.27 PM

मंदिर के पुजारी पं. सुनील बटवाल ने बताया कि वर्ष 1971 में वैशाख पूर्णिमा पर नानी जी स्व. लक्ष्मी देवी व्यास के द्वारा इस अनूठे मंदिर की स्थापना करवाई गई थी।

मंदिर में भगवान के साथ भक्त मीराबाई की प्रतिमा विराजमान करने के पीछे श्रीमती व्यास का उद्देश्य था कि मंदिर की प्रेरणा से भक्तों को भी सम्मान मिले और मंदिर को देखकर यहाँ आने वाले और भी भक्त प्रभु भक्ति की ओर अग्रसर हो।

स्व. लक्ष्मी देवी व्यास भले ही अब हमारे बीच ना हो लेकिन उनके द्वारा देखा गया स्वप्न अब साकार हो रहा है भक्त और भगवान का यह मंदिर नगर ही नहीं बल्कि अब मध्यप्रदेश का गौरव बन चुका है।

दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

मंदिर की बड़ती प्रसिद्धि के कारण प्रतिदिन नगर व प्रदेश के साथ ही राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सहित अन्य प्रांतों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन इस अनूठे मंदिर को देखने और भक्त और भगवान के दर्शन करने मंदिर आते हैं।

अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन फिर मनेगा जन्माष्टमी पर्व

श्री मीरा माधव मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम रहेगी। मंदिर को फूलों व विद्युत से आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। जिसके पश्चात 19 अगस्त 2022 शुक्रवार को प्रात: 7 बजे मंगला दर्शन, दोपहर 12.30 बजे राजभोग दर्शन एवं रात्रि 8 बजे आरती और जागरण दर्शन होंगे।

पंडित सुनील बटवाल ने बताया कि मध्य रात्रि 12 बजे बधाईयों के साथ भगवान की जन्म आरती व फिर पलना दर्शन का क्रम जारी रहेगा। 20 अगस्त 2022, शनिवार को प्रात: 8 बजे नंद महोत्सव का भी आयोजन मंदिर में होगा।

लुभाती है बगिया

मंदिर मे भगवान श्री कृष्ण मीरा जी की प्रतिमा के साथ ही शिव मंदिर और अत्यंत आकर्षित एक बगीचा भी है। जहां चंदन, कदंब, रुद्राक्ष व स्वर्ण चंपा के साथ ही विभिन्न प्रकार के वृक्ष मंदिर परिसर के पूरे वातावरण को आनंदित करने के साथ ही श्रद्धालुओं को लुभाते हैं।