Ujjain Timings of These Trains Changed : कुछ ट्रेनों के उज्जैन आने-जाने का समय बदला! 

इन ट्रेनों के अन्य स्‍टेशनों पर आने-जाने के समय में कोई बदलाव नहीं किया! 

595

Ujjain Timings of These Trains Changed : कुछ ट्रेनों के उज्जैन आने-जाने का समय बदला! 

Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर ट्रेनों के सतत एवं सुचारु परिचालन को ध्‍यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर आने और जाने के समय में बदलाव किया जा रहा है। सभी ट्रेनों के उज्जैन पहुंचने और जाने के समय में ही ये बदलाव किया गया।

अहमदाबाद-दरभंगा-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस जो अहमदाबाद से 20 अक्टूबर से चलने वाली है उसका समय बदला गया है। अब ये ट्रैन अब उज्‍जैन (06.50/70.00) बजे आगमन और प्रस्थान होगा। जयपुर-कुर्नूल सिटी एक्सप्रेस जो जयपुर से 21 अक्टूबर से चलने वाली है उसका उज्‍जैन (07.00/07.05) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस जो गांधीनगर से 19 अक्टूबर को चलेगी अब उसका उज्‍जैन (07.00/07.05) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।

प्रयागराज-डॉ अम्बेडकर नगर (महू) एक्सप्रेस जो प्रयागराज से 20 अक्टूबर से चलने वाली है उसका उज्‍जैन (06.40/06.50) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। उज्जैन-नागदा पैसेंजर स्पेशल का समय 20 अक्टूबर से उज्जैन से 7 बजे के स्थान पर 7.10 बजे चलेगी। उज्जैन-इंदौर पैसेंजर स्पेशल 20 अक्टूबर से उज्‍जैन से 6 बजे चलेगी तथा फतेहाबाद (06.32/06.34) एवं अजनोद (07.08/07.10) बजे उसका आगमन और प्रस्थान होगा। इसके अलावा अन्य स्‍टेशनों पर ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय में कोई बदलाव नहीं किया गया।