Ujjain Yard Remodeling Impact: 11 से 15 अक्टूबर तक दाहोद–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस नागदा तक सीमित रहेगी

जानिए पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को क्या दी है सलाह

579
CG Special Trains

Ujjain Yard Remodeling Impact: 11 से 15 अक्टूबर तक दाहोद–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस नागदा तक सीमित रहेगी

रतलाम: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के उज्जैन यार्ड में किए जा रहे रिमॉडलिंग कार्य (नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य) के चलते 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। इसी कारण से दाहोद–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19339/19340) का संचालन अस्थायी रूप से बदला गया है।

*रेलवे ने जारी की आधिकारिक सूचना*
पश्चिम रेलवे की ओर से जारी आदेश के अनुसार उज्जैन यार्ड में सिग्नल और ट्रैक रिमॉडलिंग कार्य के दौरान 11 से 15 अक्टूबर तक ब्लॉक रहेगा। इस अवधि में ट्रेन संचालन प्रभावित रहेगा।
ट्रेन संख्या 19339 (दाहोद–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस) अब दाहोद से नागदा तक ही चलेगी। नागदा से आगे भोपाल तक इसका संचालन इन पांच दिनों तक रद्द रहेगा।

ट्रेन संख्या 19340 (भोपाल–दाहोद इंटरसिटी एक्सप्रेस) का संचालन भी भोपाल से नहीं बल्कि नागदा से शुरू किया जाएगा। यानी भोपाल से नागदा तक की दूरी के लिए यह ट्रेन नहीं चलेगी।
इस अवधि में दोनों ट्रेनों का नागदा–भोपाल–नागदा खंड पर आवागमन पूरी तरह से स्थगित रहेगा।

*रिमॉडलिंग कार्य का उद्देश्य*
उज्जैन यार्ड का यह रिमॉडलिंग कार्य पश्चिम रेलवे के लिए एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है। इसके तहत सिग्नल, पॉइंट, ट्रैक और इंटरलॉकिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है ताकि भविष्य में तेज गति और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य पूरा होने के बाद उज्जैन जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की गति और लाइन-कैपेसिटी दोनों में सुधार होगा।

*अन्य ट्रेनों पर भी असर*
इस ब्लॉक के चलते रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों के समय, मार्ग और ठहराव में भी अस्थायी बदलाव किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, करीब 50 से अधिक जोड़ी ट्रेनों को डायवर्ट या आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट भी किया जा रहा है।

*यात्रियों के लिए जरूरी सलाह*
1. 11 से 15 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले यात्री अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि IRCTC या NTES ऐप के माध्यम से करें।
2. टिकट रद्द या यात्रा में बदलाव की स्थिति में रिफंड की प्रक्रिया सामान्य नियमों के तहत लागू रहेगी।

3. नागदा, मक्सी और उज्जैन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म व्यवस्था में भी परिवर्तन संभव है, इसलिए स्टेशन पर समय से पहले पहुंचें।
उज्जैन यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के चलते दाहोद–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (19339/19340) के मार्ग और संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले ट्रेन की जानकारी की पुष्टि अवश्य करें।