Ujjain’s Fame Will Increase : विदेशों में ऐसे दमकेगा उज्जैन का नाम, CM ने टिप्स दिए!

महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों की तैयारी के बारे में अफसरों से पूछताछ  

371

Ujjain’s Fame Will Increase : विदेशों में ऐसे दमकेगा उज्जैन का नाम, CM ने टिप्स दिए!

उज्जैन से सुधीर नागर की रिपोर्ट 

Ujjain : प्रदेश के धार्मिक शहर उज्जैन की ख्याति 2023 में अमेरिका, इंग्लैंड और अन्य यूरोपीय देशों में बढ़ेगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इसके लिए कमर कस ली। उन्होंने अफसरों को कुछ टिप्स भी दिए हैं। CM बुधवार को महाकाल लोक में 5जी सेवा शुरू करने उज्जैन आए थे। इस दौरान उन्होंने महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों की तैयारी के बारे में अफसरों से पूछताछ की।

IMG 20221215 WA0040

CM ने खास तौर से निर्देश दिए कि 2023 में उज्जैन की लोकप्रियता अमेरिका, इंगलैंड और यूरोपीय देशों में बढ़ाने का अच्छा मौका आ रहा है। जनवरी 2023 में इन्दौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इंवेस्टर मिट और जी-20 देशों के सदस्यों की अध्यक्षता करने का अवसर प्रदेश को मिल रहा है। इस दौरान फॉरेन डेलीगेट्स, देश के उद्योगपति व मीडिया के लोग इन्दौर और उज्जैन में महाकाल लोक आएंगे। हमें उज्जैन की सेवा, समर्पण व यहां की अतिथि सत्कार की परम्परा को लेकर नई छवि बनाना है, जिससे लोग उज्जैन के बारे में सकारात्मक चर्चा करें और महाकाल लोक आने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

IMG 20221215 WA0041

लेज़र शो का बढ़ेगा आकर्षण

त्रिवेणी संग्रहालय के बैठक कक्ष में 778.86 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम ने अफसरों से कहा लेजर शो को इतना आकर्षक बनाएं कि लोग उसे देखने के लिए मजबूर हो जाएं। महाकाल मंदिर में वीआईपी के कारण दर्शन में कोई बाधा न आए, इसका ध्यान रखें।

1174 करोड़ में पूरा होगा महाकाल लोक

महाकाल लोक दो चरणों में 1174.73 करोड़ रुपयों से सुंदर रूप लेगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने सीएम से कहा अधिकतर कार्य जून-2023 में पूरे कर लिए जाएंगे। दूसरे चरण में जो कार्य होंगे, वो इस प्रकार हैं :

* महाराजवाड़ा परिसर का उन्नयन तथा हैरिटेज धर्मशाला का पुन: उपयोग।

* महाराजवाड़ा बेसमेंट पार्किंग और वेण्डर क्षेत्र का निर्माण।

* नीलकंठ वन और मार्ग का विकास, रूद्र सागर का पुनरूद्धार एवं छोटा रूद्र सागर लेकफ्रंट का निर्माण।

* रूद्रसागर पर पैदल पुल का निर्माण।

* शिखर दर्शन, आपातकालीन प्रवेश तथा निर्गम मार्ग।

* लेजर एवं वाटर स्क्रीन शो।

* महाकालेश्वर मन्दिर में भूमिगत प्रतीक्षालय।

* श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर का प्रासाद।

* नन्दी हॉल का सौंदर्यीकरण।

* महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में महाराजवाड़ा परिसर का सम्मिलन।

* महाकाल लोक स्थित स्टेचू प्लांटर का संरक्षण।

* मन्दिर पहुंचने के लिए चार सुगम मार्ग।

* हरिफाटक पार्किंग, सीसीटीवी निगरानी व एक्सेस नियंत्रण प्रणाली।

* रामघाट का सौंदर्यीकरण, त्रिवेणी संग्रहालय का विस्तार।

* दान द्वारा धर्मशाला और अन्नक्षेत्र का निर्माण।

* उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मन्दिर तक रोप-वे।

* त्रिवेणी संग्रहालय के सामने पार्किंग, भोजनशाला का विस्तार।