Ujjain’s Pride Day: प्रसिद्ध गीतकार मनोज मुंतशिर विक्रमोत्सव के कार्यक्रमों में आयेंगे

महामृत्युंजय द्वार पर सबसे बड़ी गुड़ी लगाई जाएगी

1083

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain: विक्रमोत्सव कार्यक्रमों के अन्तर्गत भारत उत्कर्ष और नवजागरण पर एकाग्र समागम के तहत प्रसिद्ध फिल्म गीतकार एवं शायर श्री मनोज मुंतशिर एक अप्रैल को उज्जैन आ रहे हैं। वे यहां शहीद पार्क पर रात्रि 9 बजे आयोजित मुंतशिरनामा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मनोज मुंतशिर प्रसिद्ध गीतकार हैं और उनके द्वारा केसरी फिल्म का सर्वाधिक लोकप्रिय गीत “तेरी मिट्टी में मिल जावां” सहित एक विलेन, एमएस धोनी, अनटोल्ड स्टोरी, जीनियस जैसी फिल्मों में कई लोकप्रिय गीत लिखे हैं। श्री मनोज मुंतशिर उत्तर प्रदेश के अमेठी के मूल निवासी हैं।

इसी प्रकार उज्जैन के गौरव दिवस 2 अप्रैल गुड़ी पड़वा के अवसर पर उज्जैन शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भाग लेंगे। इस दिन तपोभूमि के पास प्रतिभा सिंटेक्स के प्लांट का भूमि पूजन होगा। मुख्यमंत्री संभागीय हाट बाजार का भी अवलोकन करेंगे तथा रामघाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। गौरव दिवस के अवसर पर उज्जैन शहर को सजाया जायेगा। घर-घर में रंगोली, लाईटिंग आदि करके नगर का जन्म उत्सव मनाया जायेगा।

20 संस्थाओं ने चौराहों को सजाने की जिम्मेदारी ली

गौरव दिवस के आयोजन को लेकर आयोजित की गई बैठकों में विगत दिनों स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, औद्योगिक संस्थाओं एवं व्यापारिक संस्थाओं द्वारा उज्जैन शहर के 20 चौराहों को सजाने की जिम्मेदारी ली गई है। जिन संस्थाओं ने जिम्मेदारी ली है, उनकी जानकारी इस प्रकार है- छत्री चौक को अग्रवाल समाज, टॉवर चौराहे को अक्षत इंटरनेशनल, सिंधी कॉलोनी चौराहा, नानाखेड़ा बसस्टेण्ड को सिंधी समाज, राणौजी की छत्री को पंडा गौड़ समाज, हरिफाटक ओवरब्रिज को क्षत्रिय महासभा, चामुण्डा माता चौराहा को रोटरी क्लब, गुरूनानक घाट को सिख समाज, वाल्मिकी धाम घाट को आदर्श वाल्मिकी महापंचायत, फव्वारा चौक को होलसेल एसोसिएशन, तपोभूमि चौराहे को श्री संजय अग्रवाल, देवासगेट को जैन समाज, मंछामन गणेश को मंछामन गणेश नगर विकास समिति, निकास चौराहा खेड़ापति माता मन्दिर को श्री लेखराज कुशवाह, ग्राण्ड होटल चौराहे को कायस्थ समाज, राज रॉयल एंक्लेव कॉलोनी को राज रॉयल रहवासी समिति, घासमंडी चौराहे को श्री रायकवार, तीन बत्ती चौराहे को बैरवा समाज, महामृत्युंजय द्वार को लघु उद्योग भारती तथा शहीद पार्क को लॉयंस क्लब द्वारा सजाया जायेगा।

महिला उद्योग भारती संगठन द्वारा इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार पर सबसे बड़ी गुड़ी लगाए जाने की घोषणा की गई है। गौरव दिवस आयोजन की बैठक में महिला लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों द्वारा की गई।