केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और CM चौहान ने ग्वालियर विमानतल से वर्चुअली श्योपुर की जनसभा को किया संबोधित 

426

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और CM चौहान ने ग्वालियर विमानतल से वर्चुअली श्योपुर की जनसभा को किया संबोधित 

 

ग्वालियर: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को वायुमार्ग से अल्प प्रवास पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पधारे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा व वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री हितानंद भी उनके साथ आए थे ।

मंगलवार को अपरान्ह में ग्वालियर में हुई तेज बारिश की वजह से केन्द्रीय मंत्री श्री शाह एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर से श्योपुर नहीं जा सके और श्योपुर में आयोजित हुई जनसभा में मौजूद विशाल जन समूह को विमानतल परिसर से ही मोबाइल फोन द्वारा वर्चुअली संबोधित किया। केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विमानतल से इस सभा को वर्चुअली संबोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव भी मौजूद थे।

IMG 20230905 WA0078

श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने उन्हें विदाई दी। गृह मंत्री श्री शाह को विदाई देने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के ग्वालियर विमानतल आगमन पर केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राज्य शासन की ओर से अगवानी की।

गृह मंत्री श्री शाह एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वागत के लिए पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह व श्री जयभान सिंह पवैया, बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मन्नालाल गोयल, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर , वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वेद प्रकाश शर्मा, साडा के पूर्व अध्यक्ष श्री जय सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी व पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल व श्री मदन कुशवाह तथा सर्वश्री दीपक शर्मा अरुण कुलश्रेष्ठ, अशोक शर्मा, मधुसूदन भदौरिया, सुरेन्द्र शर्मा, श्री विनय जैन व सुधीर गुप्ता भी विमानतल पहुँचे थे। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेश मीणा सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे।