Russia Ukraine War;15 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर भागे ; यूक्रेन का S-300 Air defense system destroyed
युक्रेन पूर्वी यूरोप में स्थित एक देश है। इसकी सीमा पूर्व में रूस, उत्तर में बेलारूस, पोलैंड, स्लोवाकिया, पश्चिम में हंगरी, दक्षिणपश्चिम में रोमानिया और माल्दोवा और दक्षिण में काला सागर और अजोव सागर से मिलती है।
देश की राजधानी होने के साथ-साथ सबसे बड़ा नगर भी कीव है। .यूक्रेन और रूस की जंग के बीच लोगों में खौफ बढ़ रहा है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पिछले 10 दिनों में 15 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं.रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना लगातार हमले कर रही है. यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम9Ukraine’s S-300 air defense system destroyed को तबाह कर दिया है.
साथ ही कहा कि रूस ने विशेष अभियान के दौरान 2,203 सैन्य ठिकानों को उड़ा दिया.रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि पिछले एक दिन में रूस ने यूक्रेन के जिटोमिर क्षेत्र में चार Su-27 और एक मिग-29 विमान, रेडोमिशल क्षेत्र में Su-27 और Su-25 और निजिन क्षेत्र में एक Su-25 विमान को मार गिराया है.
संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि युद्ध के दौरान अभी तक यूक्रेन से 15 लाख लोगों ने देश छोड़कर पड़ोसी मुल्कों में शरण ले ली है. अधिकतर लोगों ने पोलैंड और रोमानिया में शरण लिया हुआ है.
रूस से जंग के 11वें दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा यूक्रेनियन! हम पहले ही अपना भविष्य जीत चुके हैं. हम आज भी अपने लिए लड़ रहे हैं. हम लड़ रहे हैं कि बॉर्डर कहां से गुजरेगा. ये जिंदगी और गुलामी के बीच की जंग है.
Russia-Ukraine war : यूक्रेन पर रूस का हमला, राष्ट्रीय आपाताकाल घोषित