डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का समर्थन: रूस से व्यापार खत्म करने पर जोर   

291

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का समर्थन: रूस से व्यापार खत्म करने पर जोर

 

नईदिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत कई देशों पर लगाए गए भारी टैरिफ को अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खुलकर समर्थन दिया है। जेलेंस्की का मानना है कि रूस से पूरी तरह व्यापार बंद करना ही सही कदम होगा, खासकर तेल और गैस के क्षेत्र में।

*टैरिफ पर जेलेंस्की की प्रतिक्रिया:*

एबीसी न्यूज के इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि जो देश अभी भी रूस से व्यापार कर रहे हैं, उन पर टैरिफ लगाना एक सही फैसला है। उन्होंने ट्रंप के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए ऐसे कड़े कदम जरूरी हैं।

*रूस से ऊर्जा आयात पर यूरोपीय देशों की आलोचना:*  

जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों पर भी जोरदार हमला किया और कहा कि कई यूरोपीय देश अभी भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं, जो कि सही नहीं है। उनका कहना था कि पुतिन पर दबाव बढ़ाने के लिए रूस से सभी तरह के व्यापार को पूरी तरह बंद करना होगा, और इसमें अमेरिका की अगुवाई अहम भूमिका निभा सकता है।

*ट्रंप-पुतिन मुलाकात के बाद भी जारी घमासान:*  

जेलेंस्की ने याद दिलाया कि ट्रंप और पुतिन की तीन सप्ताह पहले अलास्का में मुलाकात हुई थी, लेकिन रूसी हमले यूक्रेन पर अभी भी जारी हैं। इसलिए, रूस के साथ व्यापार खत्म करना ही उनकी सुरक्षा का रास्ता है।

*जेलेंस्की को भरोसा, ट्रंप कर पाएंगे काम:*  

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस दिशा में सफल होंगे और रूस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।