ULFA ने असम DGP को दी धमकी

393

ULFA ने असम DGP को दी धमकी

गुवाहाटी: यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ आसाम (ULFA) ने असम के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (DGP) जीपी सिंह को धमकी देते हुए कहा कि वह एनकाउंटर करना बंद करें। नहीं तो इसके बुरे नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें। यह धमकी ULFA ने इस बात को लेकर दी जिसमें बताया गया है कि एक व्यापारी को से जबरन वसली को लेकर पुलिस फायरिंग में एक ULFA कार्यकर्ता घायल हो गया।
ULFA ने चेतावनी देते हुए कहा कि DGP लगातार एनकाउंटर कर अपनी बहादुरी दिखा रहे हैं। ऐसी वारदातों को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। यह उनके लिए लास्ट वार्निंग है।

बता दें कि DGP सिंह भारतीय पुलिस सेवा में असम कैडर के 1991 बैच के IPS अधिकारी हैं।