

आयुक्त कोष एवं लेखा का अल्टीमेटम, समग्र E-KYC नहीं कराया तो एक जुलाई को नहीं मिलेगा वेतन
भोपाल: मध्यप्रदेश के सरकारी महकमों के उन लापरवाह कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है जो अब तक अपने समग्र E-KYC का काम पूरा नहीं कर पाए है।
आयुक्त कोष एवं लेखा ने ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को अल्टीमेटम दिया है। तीस जून तक उन्होंने समग्र ईकेवायसी नहीं कराया तो एक जुलाई को उन्हें वेतन नहीं मिलेगा।
मध्यप्रदेश में 6 लाख 55 हजार शासकीय अधिकारी कर्मचारी है। आयुक्त कोष एवं लेखा विभाग बार-बार विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह कर रहा है कि अपने आधार नंबर और समग्र आईडी को आईएफएमआईएस पोर्टल पर जाकर ईकेवायसी की प्रक्रिया पूरी कर ले ताकि उनके खातों में ही राशि जाए और किसी भी तरह की गड़बड़ियों को रोका जा सके।अभी तक इन छह लाख 55 हजार कर्मचारियों में से 5 प्रतिशत से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने समग्र आईडी और आधार का ईकेवायसी कराने की प्रक्रिया पूरी नही की है। यह काम उन्हें खुद करना है। अब इसके लिए तीस जून तक की समयसीमा तय की गई है। जो कर्मचारी निर्धारित समयसीमा तक यह काम पूरा नहीं कर पाएंगे उन्हें एक जुलाई को वेतन नहीं मिलेगा। इसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे। सारे विभागों में इस काम को कराने और इसमें आने वाली खामियों को दूर करने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। शासकीय अधिकारी कर्मचारी समग्र ईकेवायसी में आने वाली दिक्कतों को दूर करने में इनकी मदद ले सकते है। बार बार मौका देने के बाद भी कई लापरवाह अधिकारी कर्मचारी यह काम नहीं कर रहे है।
आयुक्त कोष एवं लेखा ने सख्ती करते हुए कहा है कि जो अधिकारी-कर्मचारी यह काम नहीं कर पाएंगे उन्हें एक जुलाई को उनका वेतन उनके खातों में नहीं पहुंचेगा।