भोपाल: भाजपा नेता और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज पंचायत चुनाव में ओबीसी की भागीदारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
उमा भारती ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव नहीं होना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) से भी बात की।
2. मेरी अभी सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी से फोन पर बात हुई है तथा मैंने उनसे आग्रह किया है कि ओबीसी आरक्षण के बिना मध्य प्रदेश में पंचायत का चुनाव मध्यप्रदेश की लगभग 70% आबादी के साथ अन्याय होगा। @ChouhanShivraj
— Uma Bharti (@umasribharti) December 20, 2021
उमा भारती का कहना है कि ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव 70 परसेंट आबादी के साथ अन्याय है।
उन्होंने पुरजोर तरीके से मांग की कि ओबीसी की भागीदारी के बिना पंचायत चुनाव नहीं होना चाहिए।