Uma Bharti Changed Sides : उमा भारती बोली ‘मैं शिवराज की प्रवक्ता नहीं, उनके बयान वो जाने!’ 

मोहन याहव पर उमड़ा उमा भारती का प्यार, शिवराज को किनारे किया! 

1409

Uma Bharti Changed Sides : उमा भारती बोली ‘मैं शिवराज की प्रवक्ता नहीं, उनके बयान वो जाने!’

Sehore : बीजेपी की फायरब्रांड नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जमकर तारीफ की। लेकिन, वे शिवराज सिंह को दरकिनार करती नजर आई। मुख्यमंत्री मोहन यादव के शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल के खिलाफ उनके बयानों को लेकर की गई कार्रवाई के बाद चारों ओर उनकी तारीफ हो रही है। इन्हीं तारीफों में उमा भारती भी पीछे नहीं हटी।

शाजापुर कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई से खुश होकर उमा भारती ने उनकी जमकर तारीफ की। उमा भारती ने कहा है कि वह तारीफ के लायक है। ये लोकतंत्र है और अधिकारी लोकसेवक है। उन्हें कोई अधिकार नहीं की वे किसी आम आदमी को बेइज्जत करें। उमा ने कहा कि ये जनता के सेवक है और सेवक की तरह बात करनी चाहिए।

पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बन पाने को लेकर शिवराज ने अपने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है, ऐसा किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही होता है। कोई बड़ा उद्देश्य होगा। शिवराज ने ये भी ये भी जोड़ा कि मेरी जिंदगी बहन-बेटियों और जनता-जनार्दन के लिए है. आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, दिन-रात काम करूंगा।’

सीहोर के गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंची उमा भारती से जब मीडिया ने शिवराज सिंह के बयानों को लेकर सवाल किया तो वह भड़क उठी। उन्होंने कहा कि मैं शिवराज सिंह की प्रवक्ता नहीं हूं। उनके बयान वो जाने। अपने बयानों पर वो ही जबाव देंगे। मैं उनके बयानों पर कोई जबाव नहीं दूंगी।

उमा भारती ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि मुझे 6 दिन पहले ही राम मंदिर के कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र मिला है। में किसी भी हालत में 18 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाऊंगी। लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा की अभी देश राममय है। हम उसी पर बात करेंगे। मैं लोकसभा चुनावों पर कुछ नहीं बोलूंगी। भगवान राम को लेकर कहा कि वो मर्यादा के लिए आदर्श जीवन का उदहारण हैं। भारतीय संस्कृति और भारत की पहचान हैं।