Uma Bharti Met CM Again : उमा भारती ने कहा ‘मैं शिवराज की विरोधी नहीं, शराब की दुश्मन हूँ!’
Bhopal : आज फिर उमा भारती मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से मिलने गई। मुद्दा वही शराबबंदी रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने जाने से पहले ट्वीट किया कि आज शिवराज सिंह चौहान के साथ बनने वाली नई शराब नीति को लेकर अंतिम परामर्श होगा। सब खैर मनाइए सब अच्छा हो। नई शराब नीति आने वाली है और इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके निवास पहुंची। इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट करके लिखा ‘मैं शिवराज की विरोधी नहीं हूं। मैं शराब की दुश्मन हूँ!’
उमा भारती ने लिखा कि लंबे समय तक बात चली। मैंने अपने भेजे गए परामर्शों को ज्यों का त्यों लागू करने का आग्रह करते हुए 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मौजूद महानुभावों से भी परामर्श करने के लिए आग्रह किया है। क्योंकि, मुख्यमंत्री जी ने स्वयं यह घोषणा की थी कि वह सबसे परामर्श करके ही नई शराब नीति की घोषणा करेंगे।
1.A) अभी हाल ही मुख्यमंत्री निवास से अपने निवास पर आ गई हूं, लंबे समय तक बात चली है तथा मैंने अपने भेजे गए परामर्शों को ज्यों का त्यों लागू करने का आग्रह करते हुए 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मौजूद महानुभावों से भी परामर्श करने के लिए आग्रह किया है.
— Uma Bharti (@umasribharti) January 21, 2023
1.B) क्योंकि मुख्यमंत्री जी ने स्वयं यह घोषणा की थी कि वह सबसे परामर्श करके ही नई शराब नीति की घोषणा करेंगे।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 21, 2023
2.A) अधिकारियों को तो सिर्फ लागू करना है, परामर्श तो जन समाज से करना है एवं महिलाओं की सुरक्षा तथा नौजवानों के भविष्य की चिंता करनी है। मैंने अपने परामर्श पर आग्रह किया है, अब मैं इस बारे में 5 दिन बाद बात करूंगी, खैर मनाइए सब कुछ ठीक ही रहे।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 21, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को तो सिर्फ लागू करना है, परामर्श तो जन समाज से करना है। महिलाओं की सुरक्षा तथा नौजवानों के भविष्य की चिंता करनी हैं। मैंने अपने परामर्श पर आग्रह किया है। अब मैं इस बारे में पांच दिन बाद बात करुंगी, खैर मनाइए सब कुछ ठीक ही रहे। उमा भारती ने अंत में कहा कि मैं भाजपा, सरकार या शिवराज जी की विरोधी नहीं हूं, मैं सिर्फ शराब की दुश्मन हूं और गंगा की भक्त हूं।
2.B) मैं भाजपा, सरकार या शिवराज जी की विरोधी नहीं हूं, मैं सिर्फ शराब की दुश्मन हूं और गंगा की भक्त हूं। @BJP4MP @ChouhanShivraj @OfficeofSSC
— Uma Bharti (@umasribharti) January 21, 2023
पहले पत्र भी लिख चुकी
इससे पहले उमा भारती ने इस मुद्दे पर शिवराज सिंह को पत्र लिखा था। उमा ने पत्र में खुले में शराब पीने की व्यवस्था बंद करने का सुझाव दिया था। इसके साथ ही अपने सुझाव कहा है कि शिक्षक संस्थानों से शराब की दुकान एक किमी के इलाके से दूर हो। वहीं, धार्मिक स्थल, अस्पताल, मजदूरों की बस्ती, कोर्ट और बस स्टैंड से यह यह दूरी आधा किमी हो। साथ ही उन्होंने लिखा है कि सिगरेट और बीड़ी से होने वाले बीमारी और नुकसान बताने वाले पोस्टर के समान ही शराब की दुकान पर उससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी के होर्डिंग्स लगाएं जाएं।