युवक का मोबाइल छीना उमा भारती ने, कहा-लोग आदत पर करें कंट्रोल

474
TRaisen's Shiva Temple Will Not Openweet

भोपाल: अमरकंटक में साधना कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मोबाइल से फोटो एवं वीडियो बनाने वालों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ऐसा करने वाले एक युवक का मोबाइल छीन भी लिया।

उन्होंने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल से फोटो लेने और वीडियो बनाने वालों से मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि खाना, बोलना, मिलना, चलना, कुछ भी करना मुश्किल हो जाता है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा ने कहा कि ऐसी स्थिति में उनकी सिक्योरिटी वाले या तो धक्के खाते हैं या धक्के मारते हैं और एक अप्रसन्नता का माहौल बनता है। उमा भारती ने कहा कि अमरकंटक के नर्मदा कुंड पर बैठना और शांति से जप करना तो बड़ा ही मुश्किल है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों से वे अपील करती हैं कि हम और आप इस आदत पर थोड़ा कंट्रोल कर लें, नहीं तो किसी न किसी का मोबाइल मेरे हाथ से छिन जाएगा, ऐसा सोमवार को हो भी गया। उन्होंने लोगों से कहा कि नई टेक्नोलॉजी का उपयोग ज्ञानवर्धन के लिए ज्यादा करो।