Uma Bharti’s Tweet: ब्यूरोक्रेसी को लेकर CM के बयान के बाद पूर्व CM ने किया ट्वीट
भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को घेरते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि हमें कार्यकर्ता, विधायक, सांसद एवं संगठन का भी भरोसा करना होगा। पार्टी कार्यकर्ता को आँख, ब्यूरोक्रेसी को हाथ, सरकार को पाँव, मुख्यमंत्री को मुख बनना होगा तो सत्य प्रत्यक्ष होगा, कार्यवाही उचित होगी और विकास की जड़ मजबूत होगी।
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा दो दिन पहले यंग प्रोफेशनल्स के समागम कार्यक्रम में दिए गए वक्तव्य के आधार पर ट्वीट के जरिये उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का यह कहना कि हमारे अफसर वल्लभ भवन के प्रेजेंटेशन में एक सुंदर तस्वीर पेश करते हैं लेकिन वह सच्चाई से दूर होती है। वे इस कन्फेशन (स्वीकारोक्ति) के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन करती हैं और इसलिए कार्यकर्ता, विधायक, सांसद और संगठन का भरोसा करने की बात कहती हैं। उन्होंने इसके लिए मुखिआ मुखु सो चाहिए, खान पान कहुँ एक, पालइ पोषइ सकल अँग, तुलसी सहित बिबेक का उद्धरण देते हुए कहा कि इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता को आँख, ब्यूरोक्रेसी को हाथ, सरकार को पाँव, मुख्यमंत्री को मुख बनना होगा।
दो लाख साल के पेड़ काटे, सरकार से जांच की मांग
उमा ने ट्वीट के जरिये कहा कि ब्यूरोक्रेसी के सुंदर तस्वीर दिखाने और हकीकत अलग होने की स्थिति उन्होंने खुद अपने हाल ही के प्रदेश के भ्रमण के दौरान देखी है। उन्होंने कहा कि अमरकंटक में कबीर चौरा पर महीनों से लाइट नहीं थी। मैंने मुख्यमंत्री कार्यालय फोन किया, लाइट तुरंत आ गई, अधिकारियों ने कहा, लाइट 24 घंटे से नहीं थी जबकि हकीकत में लाइट महीनों से नही थी। मुझे अमरकंटक में वहां के लोगों ने जानकारी दी है कि अभी कुछ वर्ष पहले हमारी ही सरकार के समय पर करीब 50 हजार बहुमूल्य साल वृक्षों को वन विभाग ने बीमार घोषित करके उनको काट डालने का फैसला किया ताकि बीमारी आगे न फैले लेकिन पचास हजार की जगह दो लाख बहुमूल्य साल वृक्ष काट दिये गए । इस भयावने सच की हमें जाँच बिठानी चाहिए। इसी तरह डिंडोरी जिले के शाहपुर की शराब की दुकान स्कूल से 50 मीटर के अंदर थी जबकि मुख्यमंत्री बहुत पहले उसको हटाने का आदेश दे चुके हैं।