Umang Singhar’s Attitude : मंत्रियों को विभाग मिलने में देरी पर नेता प्रतिपक्ष का कटाक्ष!

तेज-तर्राट आदिवासी नेता उमंग सिंघार ने सरकार को अपने तेवर दिखाए! 

592

Umang Singhar’s Attitude : मंत्रियों को विभाग मिलने में देरी पर नेता प्रतिपक्ष का कटाक्ष!

     Bhopal : मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्रियों  विभागों  बंटवारा 4 दिन बाद भी न होने लेकर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर भी तंज किया है। उमंग सिंघार ने इस बात पर भी चिमटी ली कि आखिर प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री को कोई अधिकार दिया भी गया है कि नहीं या सारे फ़रमान दिल्ली दरबार से जारी हो रहे हैं!

सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट करते हुए बहाने अपने तेवर भी दिखाए कि अगले 5 साल तक प्रदेश की भाजपा सरकार को कैसे विपक्ष का सामना करना पड़ेगा। वैसे भी उमंग सिंघार को तेज-तर्राट आदिवासी नेता माना जाता है।

    ‘एक्स’ पर उमंग सिंघार ने अपनी पोस्ट में लिखा ...

  क्या इसे कहते है डबल इंजन वाली #BJP सरकार!
– CM के चयन का फैसला 10 दिन में!
– मंत्रिमंडल का फैसला 12 दिन में!
– अब विभागों के बंटवारे में देरी और खींचतान जारी है
– प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा आखिर कब?
डबल इंजन की सरकार में दिल्ली का इंजन ही चलता दिखाई दे रहा है। आखिर प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री जी को कोई अधिकार दिया भी गया है कि नहीं! या सारे फ़रमान दिल्ली दरबार से जारी हो रहे है!
#भाजपा की लेटलतीफी से शासन व्यवस्था ठप पड़ी है, जो सरकार विभागों की खींचा-तानी में लगी हो वो जनता को कैसे संभालेगी?

जनता परेशान है की अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाए? अब जनता मंत्रियों की तरह अपने कार्यों के लिए दिल्ली तो नहीं जा सकती!
अब एक बड़ा सवाल …! सरकार कौन चलाएगा?
मध्य प्रदेश में ‘सुस्ताशन’ का आरम्भ