Unbelievable : जब गुम हुए मोबाइल मिले तो खिल उठे चेहरे लोगों के पुलिस ने 8 लाख के 50 मोबाइल लौटाए
Ratlam : SP सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिले के लोगों के गुम हुए मोबाइल को सायबर सेल और सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से ढुंढ कर 8 लाख रुपए के 50मोबाइल उनके मालिकों को वापस लौटाए।
पुलिस की सर्चिंग में ये मोबाइल मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र आदि राज्यों के विभिन्न शहरों में उपयोग किया जाना ज्ञात हुआ तो सभी मोबाइलों को अलग अलग स्थानों से प्राप्त कर उनसे मोबाइल के बारे मे पूछने पर बताया गया कि मोबाइल उन्हें रोड या अन्य स्थान पर गिरा मिला एवं उक्त व्यक्तियों के द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया एवं पुलिस जांच में सहयोग किया जाने और उन्हें भविष्य में गुम मोबाइल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाइश दी गई। बता दें कि बरामद मोबाइल सेमसंग, विवो, रियलमी, रेडमी, ओप्पो कंपनियों के हैं।
गुम हुए मोबाइल बरामदगी में सायबर सेल के उप निरीक्षक जितेन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, प्रधान आरक्षक हिम्मतसिंह, आरक्षक विपुल भावसार, आरक्षक मयंक व्यास, आरक्षक राहुल पाटीदार, आरक्षक तुषार एवं थाना दीनदयाल नगर आरक्षक आशीष धानक एवं संदीप कुमावत ने विशेष सराहनीय कार्य किया है।
उनके कार्य को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने टीम को 10 हजार रूपए के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की हैं। एसपी बहुगुणा ने जिले की जनता से अपील की हैं कि उन्हें यदि कोई मोबाइल मिलें तो वह उसे पुलिस को लौटाएगा तो उसे इनाम दिया जाएगा।