407 वर्षों से अखंड आस्था: खरगोन में खप्पर परंपरा के साथ गूंजी शारदीय नवरात्रि  

311

407 वर्षों से अखंड आस्था: खरगोन में खप्पर परंपरा के साथ गूंजी शारदीय नवरात्रि

खरगोन : खरगोन जिले में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 407 वर्ष पुरानी खप्पर परंपरा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ निभाई गई। सिद्धनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित इस दो दिवसीय खप्पर समारोह में माँ अम्बे और माँ महाकाली के पूजन व शोभायात्रा के साथ विजयादशमी उत्सव की शुरुआत हुई।

407 वर्षों से चली आ रही परंपरा महाअष्टमी और महानवमी की ब्रह्ममुहूर्त बेला में मां अम्बे और मां महाकाली की शोभायात्रा निकाली जाती है। बुधवार तड़के मां अम्बे खप्पर और तलवार धारण कर निकलीं, जबकि गुरुवार सुबह 4:30 बजे मां महाकाली सिंह पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने आईं। उनके एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में जोगनी का सिर था।

IMG 20251003 WA0433

मंदिर परिसर में लगभग 40 मिनट तक भक्तों ने मृदंग और झांझ पर पारंपरिक निमाड़ी गरबियाँ गाईं। जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इन गरबियों को 300 साल पुरानी क्षेत्रीय भाषा में गाया गया, जिनमें देवी के प्रति गहन भक्ति भाव झलकता है।

IMG 20251003 WA0435

गुरुवार सुबह भगवान नरसिंह और राक्षसराज हिरण्यकश्यप की झांकी निकाली गई, जिसके बाद महाकाली की भव्य शोभायात्रा संपन्न हुई। इस आयोजन का समापन भगवान नरसिंह द्वारा हिरण्यकश्यप वध के साथ हुआ।

इस परंपरा की विशेषता यह है कि मां अम्बे और मां महाकाली का वेश केवल एक ही कुल के लोग धारण करते हैं। इस वर्ष संतोष भावसार ने मां महाकाली की भूमिका निभाई, मोहित बसंत भावसार ने भगवान नरसिंह, सुनील भावसार ने हिरण्यकश्यप, अक्षय धारे ने महाकाली के सिंह, दिव्यांश भावसार और शशिकांत पटेल ने क्रमशः गणेश और हनुमान का रूप धारण किया।

समिति के प्रवक्ता ने बताया कि 12 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा भी बड़ी संख्या में इसमें भाग ले रहे हैं और गरबियों व प्रस्तुतियों से परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। स्थान की कमी के कारण इस बार कार्यक्रम मंदिर परिसर के साथ-साथ भावसार मंगल भवन में भी आयोजित किया गया। आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी क्षत्रिय भावसार समाज ने संभाली।इस प्रकार, 407 वर्षों से चली आ रही खप्पर परंपरा ने एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।