Unclaimed Body’s Funeral Rites : लावारिस वृद्ध की उपचार के दौरान मौत पर मृतक का अंतिम संस्कार कराया!

506

Unclaimed Body’s Funeral Rites : लावारिस वृद्ध की उपचार के दौरान मौत पर मृतक का अंतिम संस्कार कराया!

 

Ratlam : शहर के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में गंभीर हालत में इदगाह रोड़ से एक 60 वर्षीय व्यक्ति हरेन्द्र पिता मानकलाल निवासी अज्ञात वृद्ध को लाकर भर्ती कराया गया था। जिसका उपचार के दौरान 19 अक्टूबर को निधन हो जाने पर शहर की स्टेशन रोड़ थाना पुलिस द्वारा उसके परिजनों को तलाशा गया था।

IMG 20241022 WA0007 scaled

48 घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी उसका वारीस नहीं मिलने पर स्टेशन रोड़ पुलिस द्वारा काकानी सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन, समन्वय परिवार, प्रभुप्रेमी संध के सहयोग से मृतक का शहर की भक्तन की बावड़ी स्थित श्मशान पर सनातन संस्कृति से अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की सेवा एवं सहयोगी परिवार द्वारा दी गई राशि से मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान स्टेशन रोड थाने से उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, दीपक गर्ग, मनोज बोरवाल, मंगलनाथ एवं गोविंद काकानी द्वारा मृतात्मा को पुष्पांजलि अर्पित की गई।