
Unclaimed Vehicle Auction : इंदौर के पुलिस ने थानों में जब्त 354 लावारिस वाहनों को 4 माह में ₹31,59300 में नीलाम किया!
Indore : इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में लंबे समय से धारा 25 पुलिस एक्ट (504 बीएनएसएस) अंतर्गत जब्त पड़े लावारिस वाहनों की नीलामी के संबंध में निर्देशित किया है। इस निर्देशों के अनुक्रम में नगरीय इंदौर के विभिन्न थानों में इस प्रकार के जब्त वाहनों की नीलामी की लगातार प्रक्रिया की जा रही हैं। इस कड़ी में नगरीय जोन-3 के पुलिस थाना संयोगितागंज पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/पुलिस उपायुक्त ज़ोन-3 के आदेश से धारा 504 बीएनएसएस में जब्त 299 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया सहायक पुलिस उपायुक्त की कमेटी द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए और उनकी बोली के आधार पर उक्त वाहनों को नीलाम कर 30,47,000 रुपए की राजस्व राशि शासन के खाते में जमा कराई गई।

इस प्रकार नगरीय ज़ोन-2 के पुलिस थाना खजराना पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/ पुलिस उपायुक्त जोन-2 के आदेश के अनुसार थाने पर रखे 25 पुलिस एक्ट के 34-ई बाईक की नीलामी के लिए सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी खजराना की उपस्थिति में उक्त वाहनों की नीलामी की गई जिसमे समस्त वाहनों की नीलामी 18500 रुपए में कर राजस्व राशि प्राप्त की गई।
इंदौर नगरीय ज़ोन-4 के पुलिस थाना जूनी इंदौर पर जब्त वाहनों के संबंध में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/ पुलिस उपायुक्त जोन-4 के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 व सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इंदौर द्वारा थाने पर धारा 25 पुलिस एक्ट में जब्त 21 वाहनों की नीलामी के लिए प्रक्रिया अनुसार विज्ञप्ति अखबारों के माध्यम से जारी कराई गई। खरीददारों से विधिवत प्रक्रिया अनुसार आवेदन पत्र प्राप्त कर बोली लगाकर उक्त वाहनों को 93,800 रूपए में नीलाम किया गया और राशि को शासकीय खजाने में जमा कराया गया ।
इस प्रकार थाना परिसरों में रखें 354 वाहनों को नीलाम कर न केवल थाने से कबाड़ रूप में रखी गाड़ियों को विक्रय कर, परिसर को साफ व रिक्त हुआ, वही शासन हित में 31,59,300 रुपए के राजस्व की भी प्राप्ति हुई। उक्त प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी।





