फोरलेन पर अनियंत्रित होकर पलटी टैक्सी, चालक की मौत, परिजनों ने लगाए इलाज में लापरवाही के आरोप

598

फोरलेन पर अनियंत्रित होकर पलटी टैक्सी, चालक की मौत,परिजनों ने लगाए इलाज में लापरवाही के आरोप

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम गठेवरा के समीप फोरलेन पर एक टैक्सी अनियंत्रित हो कर पलट गई और उसका चालक और एक यात्री घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चालक की मौत हो गई और जबकि घायल यात्री का इलाज जारी है। चालक की मौत होने के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के टौरिया मोहल्ले में चित्रा टॉकीज के पास रहने वाला 32 वर्षीय राजेश पुत्र गब्बी पटेल अपनी टैक्सी में यात्रियों को बैठाकर बमीठा थाना क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल पर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम गठेवरा के समीप फोरलेन पर उसकी टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में राजेश के साथ-साथ टैक्सी में सवार यात्री प्यारेलाल पुत्र मकुंदी कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी पठापुर रोड बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान राजेश ने दम तोड़ दिया। राजेश की मौत के बाद उसके परिजनों ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं। दोपहर के वक्त पोस्टमार्टम के बाद राजेश का शव परिजनों को सौंप दिया गया।