Passion For Cleanliness : इंदौर कलेक्टर ने सुबह ऑफिस पहुंचकर सफाई शुरू की!
Indore : ‘इंदौर गौरव दिवस’ के तहत शहर में सप्ताहभर के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आज रविवार को ‘स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान’ के तहत शहर में साफ सफाई का विशेष अभियान शुरू किया गया। दो दिन पहले इंदौर गौरव दिवस पर हुई बैठक में इसकी कार्ययोजना बनाई गई थी।
कलेक्टर डॉ इलैया राजा ने भी इस अभियान में भाग लिया और सुबह कार्यालय पहुंचकर खुद सफाई की। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी आज अपने कार्यालयों की साफ़ सफ़ाई करें। कलेक्टर सुबह ही अपने कार्यालय पहुँचे और उन्होंने परिसर में साफ़ सफ़ाई की।
इस संबंध में हुई बैठक में भी उन्होंने कहा कि 28 मई को नगर निगम के माध्यम से ‘हमारी स्वच्छता हमारा गौरव’ के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रातः 7 बजे से आयोजित स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान में भाग लें और अपने आस-पास के क्षेत्रो में सफाई करें। उन्होंने कहा था कि इंदौर की पहचान स्वच्छता से है इसलिए सभी इसमें सहयोगी बने।
कलेक्टर ने शहर के गणमान्य नागरिकों से कहा कि इंदौर गौवस दिवस की सफलता आप सभी के सहयोग से संभव है। आप सभी अपने-अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इंदौर गौरव दिवस के संबंध नागरिकों को जानकारी पहुंचाएं और उन्हें भी इंदौर गौरव दिवस से जोडे। साथ ही मां अहिल्या के चरित्र व जीवन के संबंध में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करे, ताकि अन्य को भी मां अहिल्या की गरिमा की जानकारी मिल सके।
इंदौर गौरव दिवस के तहत कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा ने कहा कि हम सभी अपने कार्यालयों की आज साफ़ सफ़ाई करें.
वे सुबह से ही कलेक्टर कार्यालय पहुँच गये और इस तरह उन्होंने परिसर में साफ़ सफ़ाई की.