Operation Muskaan के तहत रतलाम पुलिस ने 42 बालिका, 2 बालकों को दस्तयाब कर परिजनों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान!

366

Operation Muskaan के तहत रतलाम पुलिस ने 42 बालिका, 2 बालकों को दस्तयाब कर परिजनों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान!

Ratlam : पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एसपी अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को गुम या अपहृत हुए बालक बालिकाओं की खोज बीन कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु 1 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक ऑपरेशन “मुस्कान विशेष अभियान” संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान के अंतर्गत सभी थानों पर गुम या अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सायबर सेल, जेएबी शाखा के साथ टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा गुम या अपहृत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सायबर सेल, परिजनों के कथन एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से अभियान के अंतर्गत 1 नवंबर 2025 से अभी तक कुल 2 बालक एवं 36 बालिकाओं सहित कुल 38 अपहृत या गुम बालक बालिकाओं को सुरक्षित दस्तियाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

IMG 20251117 WA0040

अभियान के तहत अभी तक थाना रावटी द्वारा 1 बालक एवं 11 बालिकाएं, थाना डीडी नगर, बिलपांक द्वारा 4–4 बालिकाएं, थाना बड़ावदा, थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा 3–3 बालिकाएं एवं थाना शिवगढ़, कालूखेड़ा, रिंगनोद, स्टेशन रोड, बाजना, सरवन द्वारा 2–2 बालिकाओं की थाना जावरा शहर द्वारा 1 बालक 1 बालिका तथा थाना माणकचौक, नामली, सैलाना, आलोट द्वारा 1-1 बालिका को दस्तियाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया!