
पीएम किसान योजनांतर्गत मंदसौर जिले के 2 लाख 19 हजार किसानों को 43 करोड़ 83 लाख का हितलाभ प्रदान किया
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त वितरित की
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देश भर के किसानों को 20 वीं किस्त का वितरण किया गया। पीएम किसान योजनांतर्गत मंदसौर जिले के 2 लाख 19 हजार 175 किसानों को 43 करोड़ 83 लाख 50 हजार की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वाराणसी से वितरित की। इस दिवस को “पीएम किसान दिवस” के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम का प्रसारण वाराणसी उत्तरप्रदेश से किया गया। उक्त कार्यक्रम को सभी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, एफपीओ, पीएसीएस कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जहां किसानों ने लाइव कार्यक्रम को देखा और सुना गया।

कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर एवं मंदसौर कृषि उपज मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदसौर कृषि उपज मंडी कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया जिला अधिकारी एवं किसान मौजूद थे।

इस दौरान राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि सरकार ने हमेशा किसानों की चिंता की है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का वितरण किया गया है। जिसमें जिले के किसानों को भी राशि प्राप्त हुई है। सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रखी हैं, जिसमें उनको लाभ मिल रहा है।





