कर्तव्य फाउंडेशन के बेनर तले, समाजसेवियों और संस्थाओं के सहयोग से जरुरतमंद परिवारों को 20 हजार जोड़ी कपड़ों का वितरण!

451

कर्तव्य फाउंडेशन के बेनर तले, समाजसेवियों और संस्थाओं के सहयोग से जरुरतमंद परिवारों को 20 हजार जोड़ी कपड़ों का वितरण!

Ratlam : शहर की बरबड़ रोड़ स्थित हीरा पैलेस में रतलाम की अग्रणी सामाजिक संस्था कर्तव्य फाउंडेशन द्वारा संचालित “मिशन घर की लक्ष्मी 6.0” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान के तहत संस्था ने रतलाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं आसपास के गांवों को मिलाकर कुल 20 हजार जोड़ी कपड़ों का वितरण जरूरतमंद परिवारों को किया। यह सेवा कार्य समाज के सहयोग और सहभागिता से संभव हुआ। शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों एवं समाजसेवियों ने स्वेच्छा से नए एवं पुराने पहनने योग्य कपड़े संस्था को दान कर अपना अमूल्य योगदान दिया।

IMG 20251014 WA0247

कार्यक्रम में रतलाम के अनेक प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद रहें, जिनमें प्रमुख रूप से रतलाम कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह, मंडल रेल प्रबंधक (पश्चिम रेलवे) अश्वनी कुमार, श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के अध्यक्ष गुरनाम सिंह एवं पदाधिकारीगण, समाजसेवी गोविंद काकानी, रतलाम जिला प्रॉपर्टी एसोसिएशन से राकेश पिपाड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता रवि जैन, समाजसेवी एवं सराफा व्यापारी विनोद मूणत, सृजन इंस्टिट्यूट के निदेशक अनिल झालानी, इफ्का कंपनी के उपाध्यक्ष दिनेश जी सियाल, जन-अभियान परिषद से रत्नेश विजयवर्गीय, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से विनोद बाफना, ओद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी, रतलाम डीजल शेड प्रभारी (सीनियर DME), निर्मल कटारिया, श्रीमती अनीता कटारिया, श्रीकांत डोसी, रोटरी क्लब से रितेश जैन, प्रद्युम्न मजावदीया आदि विशिष्टजन सम्मिलित हुए। सभी अतिथियों ने संस्था द्वारा किए जा रहें सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए युवाओं के इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया तथा समाज में सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों को सम्मान स्वरूप पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया गया।

IMG 20251014 WA0246

संस्था ने संग्रहण स्थल उपलब्ध कराने हेतु मित्तल ट्रेडर्स का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया तथा वितरण स्थल उपलब्ध कराने हेतु हीरा पैलेस संस्थापक हीरालाल बलसोरा का भी विशेष आभार व्यक्त किया। इन दोनों संस्थानों के सहयोग से यह अभियान और अधिक सफल एवं सुव्यवस्थित रूप में संपन्न हो सका।कर्तव्य फाउंडेशन, रतलाम का संकल्प हैं कि कोई भी व्यक्ति सम्मान, सहयोग और खुशियों से वंचित न रहें!