Dig सिंह,SP बहुगुणा के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों और आमजनों की सूरक्षा को लेकर पैदल मार्च

1175

Dig सिंह,SP बहुगुणा के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों और आमजनों की सूरक्षा को लेकर पैदल मार्च

Ratlam : जनसामान्य की सुरक्षा,असामाजिक तत्वों पर लगाम एवं संवेदनशील क्षेत्रों के पर निगरानी एवं अन्य कार्यवाहीं हेतु रतलाम शहर में पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में रतलाम शहर एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्रो में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। रतलाम शहर के फ्लैग मार्च में पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में रतलाम के साथ साथ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील पाटीदार,नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम हेमंत चौहान,डीएसपी ट्राफिक अनिल राय एवम शहर के समस्त थाना चौकी प्रभारी व पुलिस बल मौजूद था।

IMG 20230506 WA0099

रतलाम शहर में फ्लैग मार्च कन्ट्रोल रूम से प्रारंभ होकर पोलोग्राउंड,कॉन्वेंट तिराहा, आनंद कॉलोनी,काजी हाउस से कुरेशी मंडी,मोचीपुरा,सूरज पोल,महलवाड़ा के पीछे होकर डाली मोदी बाजार,घास बजार,रानी जी का मन्दिर,शहीद चौक होकर सुभाष नगर पर खत्म हुआ।फ्लैग मार्च के दौरान डीआईजी मनोज कुमार सिंह एवं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा नगर वासियों से चर्चा भी की गई और समस्याओं के बारे में जाना। रतलाम शहर के आलावा जिले के समस्त समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में भी संबंधित राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना एवम चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र के व्यस्त एवम संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की गई।

IMG 20230506 WA0100