Underbridge to Remain Closed for Repair : मरम्मत के लिए 5 घंटे बंद रहेगा जावरा रोड स्थित अंडरब्रिज, करे उपयोग अन्य उपलब्ध मार्ग का! 

273

Underbridge to Remain Closed for Repair : मरम्मत के लिए 5 घंटे बंद रहेगा जावरा रोड स्थित अंडरब्रिज, करे उपयोग अन्य उपलब्ध मार्ग का! 

 

Ratlam : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन प्‍लेटफार्म क्रमांक 1/2 के पास स्थित जावरा अंडरब्रिज का मरम्‍मत किया जाना प्रस्‍तावित हैं इसलिए 8 मई 25 को

5 घंटे तक यातायात प्रभावित रहेगा।

जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि जावरा रोड अंडर ब्रिज से लीकेज की समस्‍या को ठीक करने के लिए 8 मई 2025 गुरुवार को इंजीनियरिंग विभाग द्वारा लगभग 5 घंटे का ब्‍लॉक लिया जाना सुनिश्चित किया गया हैं। मरम्‍मत कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण 8 मई, 2025 गुरुवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए बंद रहेगा। इस दौरान सड़क उपयोगकर्ता अन्‍य उपलब्‍ध मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।