Unfaithful Wife : पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने जान दी!

1424

Unfaithful Wife : पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने जान दी!

Indore : पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर लसूड़िया क्षेत्र में रहने वाले एक निजी कंपनी के अधिकारी ने शनिवार रात फांसी लगा ली। ख़ुदकुशी से पहले उसने दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा जो पुलिस के हाथ लगा है। इसमें उन्होंने पत्नी सहित तीन लोगों को अपनी ख़ुदकुशी का जिम्मेदार बताया।

पुलिस के मुताबिक हितेश पिता लक्ष्मण पाल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हितेश एक निजी कंपनी जेएसएन में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा, इसमें मृतक ने लिखा कि 10 फरवरी 2023 को मैंने अपनी पत्नी को उसके दोस्त कृष्णा राठौर निवासी रतलाम (मावा वाला) के साथ देख लिया था।    मैं पिछले कई दिनों से इन पर नजर बनाए हुए था। मैं इनके व्हॉट्सएप चेट पर भी नजर बनाए हुए था। यह दोनों मंदिर के पास एक रूम पर मिला करते थे। 10 फरवरी को मंदिर पर मिलने के बाद यह रूम पर ही जाने वाले थे। दोनों के बीच एक-डेढ़ साल से संबंध होने का भी हितेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है।

IMG 20230212 WA0078 IMG 20230212 WA0079

धीमा जहर भी दिया 

नोट में लिखा कि उसकी पत्नी और कृष्णा करीब डेढ़ साल से मिल रहे थे। कुछ समय पहले पत्नी ने जीप भी गिफ्ट की थी। वह उसे अपना भाई बताती थी। लेकिन, इन दोनों की चैटिंग से मुझे पता चला कि दोनों के शारीरिक रिश्ते भी थे। वे मेरे घर में मिलकर तांत्रिक क्रियाएं करते थे। मुझे धीमा जहर भी दे रहे थे। मेरे मरने के बाद पोस्टमार्टम होगा तो यह बात सामने आ जाएगी। मेरा पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि इन्हें सजा मिले और मेरे मरने के बाद जो भी प्रॉपर्टी है वह मेरे बेटे युवराज और माता-पिता को दे दी जाए।

मौत के तीन जिम्मेदार 

अपने सुसाइड नोट में हितेश ने लिखा कि उसकी मौत के तीन लोग जिम्मेदार हैं। पत्नी नीलू,कृष्णा राठौर और रानी उदासी निवासी मनासा। हितेश ने अपने परिवार के लोगो से माफी भी मांगी है। फिलहाल सारे आरोपों को लेकर पुलिस जांच कर रही है।