
प्रेमिका की शादी होने से दुखी युवक ने फांसी लगाई
भोपाल – बैरसिया इलाके में कल रात प्रेमिका की शादी होने से दुखी होकर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर अरेरा हिल्स में अधिक शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वंश चौकसे पुत्र प्रकाश चौकसे (19) महुआखेड़ा में रहता था। वह अपने पिता के साथ हलवाई का काम करता था। बीती रात करीब नौ बजे उसके अपने घर में फांसी लगा ली थी। इसके बाद परिजन उसे फंदे से नीचे उताकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्तपाल भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन कुछ दिन पहले ही युवती की शादी हो गई थी। इसको लेकर वह तनाव में चल रहा था। उसी के चलते उसने सुसाइड किया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए कारणों के मुख्य कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। उधर अरेरा हिल्स पुलिस ने बताया कि सुभाष गौतम पुत्र किशोरी (42) वल्लभ नगर में रहता था। कल दोपहर उसने अपने घर में अधिक शराब पी ली थी।
तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि अधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है।





