उन्हेल प्रेस क्लब को मिली प्रेस क्लब भवन की सौगात, नगर परिषद अध्यक्ष ने दी स्वीकृति!

405

उन्हेल प्रेस क्लब को मिली प्रेस क्लब भवन की सौगात, नगर परिषद अध्यक्ष ने दी स्वीकृति!

 

सतीश सोनी की रिपोर्ट 

 

Ujjain : जिले की उन्हेल नगर परिषद ने पत्रकारों को सौगात देते हुए प्रेस भवन के लिए स्थान की आवंटित किया हैं। गुरुवार का दिन उन्हेल के पत्रकारों के लिए एक खुशी का दिन रहा पत्रकार साथियों द्वारा काफी दिनों से नगर परिषद से प्रेस भवन के लिए जगह की मांग की जा रही थी। इस विषय को नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हल्कारा ने गंभीरता से लेते हुए एवं नगर के सभी पार्षदों की सहमति से प्रेस भवन के लिए पूर्व में बने नागराज मंदिर के पीछे शासकीय कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल की छत पर भवन बनाने की जगह आवंटित की।

IMG 20250627 WA0122

साथ ही प्रेस फोरम अध्यक्ष गोपाल नंदेडा, प्रेस क्लब अध्यक्ष निर्मल सोलंकी एवं पत्रकारों को प्रमाणपत्र, लैपटॉप, बैग, डायरी, पेन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हल्कारा उपाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन तहसीलदार रामविलास वाक्तलिया मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश विपट ने तथा आभार नगर परिषद अध्यक्ष ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं पार्षदों सहित पत्रकारगण मौजूद रहे!