Uniform Civil Code : समान नागरिक संहिता कानून के लिए MP में कमेटी बनेगी- CM शिवराज ने की घोषणा

आदिवासी लड़कियों से शादी करके जमीन पर कब्जे का खेल रुकेगा!

971

Uniform Civil Code : समान नागरिक संहिता कानून के लिए MP में कमेटी बनेगी- CM शिवराज ने की घोषणा

Badwani : ‘पेसा एक्ट’ जागरूकता कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि MP में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू करने की बात कही। CM ने कहा कि जल्द ही इस कानून के लिए कमेटी गठित की जाएगी। आदिवासियों की जमीन हड़पने को लेकर CM ने कहा कि जमीन के नाम पर बड़े-बड़े खेल हो जाते हैं। जो खुद जमीन नहीं ले सकते, तो किसी आदिवासी के नाम से जमीन लेकर हड़प लेते हैं।

उन्होंने कहा कि कई बदमाश ऐसे भी आ गए, जो आदिवासी बेटी से शादी करके जमीन उसके नाम से ले लेते हैं। आज मैं पेसा एक्ट के जागरण की अलख जगाने आया हूं। मैं तो इस बात का पक्षधर हूं कि भारत में अब समय आ गया है ‘एक समान नागरिक संहिता’ लागू होनी चाहिए। एक से ज्यादा शादी क्यों करे कोई! एक देश में दो विधान क्यों चले, एक ही होना चाहिए।

CM ने कहा कि मैं प्रदेश में कमेटी बना रहा हूं। समान नागरिक संहिता एक पत्नी रखने का अधिकार है, तो एक ही पत्नी सबके लिए होनी चाहिए। जो लोग शादी जैसे पवित्र बंधन के नाम पर जनजातीय भाई-बहनों की जमीन हड़पने का छल करते हैं, पेसा कानून के अंतर्गत ग्रामसभा ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर सकेगी।

प्रस्ताव केंद्र को भेजने के संकेत
अनेक राज्य लगातार देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग करते रहे हैं। उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश, गुजरात व कुछ अन्य राज्य इस आशय का प्रस्ताव भी केंद्र को भेज चुके हैं। माना जा रहा है कि संबंधित कमेटी की सिफारिश के आधार पर मप्र सरकार भी जल्द ही इस आशय का प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी। इधर, सर्वोच्च न्यायालय में भी समान नागरिक संहिता को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है। इस पर फैसला आगामी 11 दिसंबर को सुनाया जा सकता है। इसके आधार पर ही संबंधित राज्यों की मांग पर आगे की प्रक्रिया निर्भर करेगी।