Union Budget 2023 : सात लाख रूपए की कमाई पर कोई आयकर भुगतान नहीं! 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत की सीमा दोगुनी हुई

2342

Union Budget 2023 : सात लाख रूपए की कमाई पर कोई आयकर भुगतान नहीं! 

– पर्सनल इनकम टैक्स के तहत पांच घोषणाएं. अभी सालाना पांच लाख तक की आय पर लोग कोई आय टैक्स नहीं देते, इस स्तर को सात लाख करने का प्रस्ताव।

– नेक्स्ट जेनेरेशन टैक्स फॉर्म जारी किया जाएगा, जो सरल होगा। आसानी से टैक्स भरा जा सके इसके लिए नेक्स्ट जेनेरेशन टैक्स फॉर्म जारी किया जाएगा।

– कोऑपरेशन सेक्टर में 31 मार्च 2024 तक काम शुरू करने वाली नई कंपनियों को 15 फीसदी दी छूट दी जाएगी।

– इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग की प्रक्रिया बहुत आसान कर दी है।

– वरिष्ठ नागरिक खाता योजना (Senior Citizen Account Scheme) की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी। यानी, सीनियर सिटिजन पर इस स्कीम में अधिकतम 4.5 लाख की जगह 9 लाख रुपये तक जमा करवा सकेंगे।

– संयुक्त खाते में अधिकतम जमा रकम की सीमा बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी गई है।

– 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

– प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरूआत की जाएगी।

– युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे।

– घरेलू और अतंरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए देश में 50 पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। उनका विकास प्रतिस्पर्धी आधार पर किया जाएगा।

– लीथियम आयन बैटरी बनाने के लिए ज़रूरी सामान के आयात में कस्टम ड्यूटी में दी गई छूट जारी रहेगी।

– कैमरा लेन्स और लीथियम आयन बैटरी जैसे मोबाइल फ़ोन उत्पादन में लगने वाले ज़रूरी सामान के आयात में कस्टम ड्यूटी में दी गई छूट जारी रहेगी।

– डीनेचर्ड इथाइल एल्कोहॉल से कस्टम ड्यूटी हटाने का प्रस्ताव।

– क्रूड ग्लिसिरीन पर लगे कस्टम ड्यूटी को 7.5 से घटाकर 2.5 करने का प्रस्ताव।

– चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया जाएगा ताकि वो सोने और प्लैटिनम पर लगी कस्टम ड्यूटी के बराबर हो सके।

– सिगरेट पर लगे कस्टम ड्यूटी को तीन साल से नहीं बढ़ाया गया है. इसे बढ़ाकर 16 फीसदी करने का प्रस्ताव है।

6 से ₹ 9 तक 10 पर्सेंट टैक्स

9 से 12 लाख 15 परसेंट

12 से 15 लाख पर 20 परसैंट टैक्स एलान 

15 लाख से ऊपर पर 30 परसेंट टैक्स का ऐलान