Union Carbide Waste Protest : पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरे का विरोध, विरोध रैली निकाली!

'पीथमपुर रक्षा समिति' के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा!

104

Union Carbide Waste Protesto : पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरे का विरोध, विरोध रैली निकाली!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर औद्योगिक क्षेत्र में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। जैसे-जैसे कचरा जलाने की तारीख नजदीक आ रही है, लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है। जबलपुर हाईकोर्ट की 6 जनवरी की डेडलाइन जारी होने के बाद से ही पीथमपुर की आम जनता अब सड़कों पर आ गई। लोगों का मानना है कि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा कभी भी आ सकता है। उसी को लेकर आज बड़ी संख्या में पीथमपुर रक्षा मंच द्वारा रामेश्वर मंदिर छत्रछाया कालोनी से काली पट्टी बाँधकर एक विशाल रैली निकाली गई। पीथमपुर रक्षा समिति के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा।

इस विशाल रैली में हजारों की संख्या में पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की महिलाएं पुरुष शामिल हुए। रैली में महिला पुरुषों के हाथ में ‘पीथमपुर को भोपाल नहीं बनने देंगे’ आदि लिखी हुई तख्तियां हाथों में दिखाई दी। रैली में शामिल हुए हजारों की तादाद में लोगों ने जमकर नारेबाजी की। रैली की शुरुआत छत्रछाया कॉलोनी से शुरू होकर महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर समाप्त हुई।

इस संबंध में आंदोलनकारी राजेश चौधरी ने बताया कि पीथमपुर क्षेत्र रक्षा मंच के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें समाज के सभी वर्ग सम्मिलित हुए। भोपाल से यूनियन कार्बाइड का जो जहरीला कचरा जलाने के लिए पीथमपुर लाया जा रहा है उसका विरोध हाथों में काली पट्टी बांधकर किया।

कहा गया कि क्षेत्र की जनता के मौलिक अधिकार और उनका कर्तव्य है कि हमारे क्षेत्र मे आने वाली घटना दुर्घटना घटित न हो, इसलिए क्षेत्र की जनता सड़क पर आ सकती है। वास्तव में यह सिर्फ पीथमपुर क्षेत्र की लडाई ही नहीं, यह सबकी लड़ाई है। सूचना मिली है कि ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कचरा लाया जाएगा। हम हमारे अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। हमारा शासन से प्रशासन से निश्चित रूप से कोर्ट मे 6 तारीख लगी है, उसमे कोशिश यही है कि पीथपुर का पक्ष सुना जाए।