केंद्रीय विदेश मंत्री बाबा महाकाल की भस्मार्ती में हुए शामिल
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन । प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के महते कार्यक्रमो के चलते पड़ोसी शहर इंदौर आए केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे, उन्होंने बाबा महाकाल की तड़के होने वाली भस्म आरती का लाभ लिया, इस दौरान वे भाव विभोर नजर आए भस्म आरती के बाद उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकार्पित बाबा महाकाल मंदिर के विस्तारित परिसर श्री महाकाल महालोक का अवलोकन किया, अवलोकन के बाद उन्होंने खुशी जाहिर की ।
बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होने आए भारत सरकार के केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को कलेक्टर ने श्री महाकाल महालोक का अवलोकन करवाते हुए विकास कार्यों को जानकारी दी । केंद्रीय विदेश मंत्री ने मंदिर विकास कार्यों को देख प्रसन्नता जाहिर करते हुए कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकाल मंदिर समिति आशीष सिंह से कहा की आप शीघ्र ही महाकाल मंदिर विकास योजना के प्रोजेक्ट बनाकर भेजिए हम सीएसआर के माध्यम मदद करने को तत्पर है।
उन्होंने कहा कि श्री महाकाल महालोक मनोरम माहौल अब पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है कई लोग मंदिर की विस्तार योजना से जुड़ने को लालायित हैं । ऐसे में अब अवसर है की हम ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यों को गति दें और विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को और भी सुगम वातावरण निर्माण करके सुविधाएं मुहैया कराएं ।