केंद्रीय गृहमंत्री का जिले में आगमन फ़िलहाल टला, मुख्यमंत्री के 2 अगस्त को आने की संभावना

केंद्रीय गृहमंत्री का जिले में आगमन फ़िलहाल टला, मुख्यमंत्री के 2 अगस्त को आने की संभावना

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । दो दिनों से सारे संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियों में सक्रियता देखी जा रही थी। भाजपा संगठन सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 जुलाई रविवार को मंदसौर जिले के पिपलियामंडी आ रहे हैं।
मंगलवार बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल आगमन पर वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा उसकी अगवानी और परस्पर संवाद से इस बात को बल मिला कि गृहमंत्री मल्हारगढ़ आ सकते हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, मल्हारगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जाट ने पुष्टि की किंतु आज गुरुवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह का प्रवास फ़िलहाल स्थगित हो गया है। प्रशासनिक स्तर पर भी यह संकेत मिला है कि केंद्रीय गृहमंत्री 30 जुलाई को नहीं आ रहे।

WhatsApp Image 2023 07 27 at 18.56.37

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के वित्तमंत्री और मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा के प्रयासों से मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वीकृत लगभग 874 करोड़ रुपये लागत की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना एवं अन्य विकास व निर्माण कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण आदि 2 अगस्त को किया जाना प्रस्तावित है।

शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां भी की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान स्वयं मल्हारगढ़ पिपलियामंडी में रोड शो, जनसभा और लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। इसी बीच मंगलवार को कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी सामने आई और बताया गया कि 2 अगस्त के बजाए 30 जुलाई को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जिले के मल्हारगढ़ पिपलियामंडी पहुंचेंगे।

WhatsApp Image 2023 07 27 at 18.56.38 1

अब बताया जा रहा है कि 2 अगस्त बुधवार का कार्यक्रम यथावत होगा और मुख्यमंत्री जी रोड़ शो, जनसभा लोकार्पण शिलान्यास को मूर्त रूप देंगे। इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया,
सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अतिरिक्त कलेक्टर आर पी वर्मा ने वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ स्थल निरीक्षण और कार्यक्रम पर चर्चा की।

मल्हारगढ़ पिपलियामंडी राजनीतिक हॉट स्पॉट बना हुआ है। कोई 6 साल पहले किसानों के आंदोलन में हुए गोलीकांड में 6 किसानों की मृत्यु हो गई थी। देश विदेश की सुर्खियां बनी। कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्षेत्र में आये लोगों से मिले जनसभा की।

6 जून को गोलीकांड पर श्रद्धांजलि के नाम पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पिपलियामंडी आये और किसान सम्मेलन संबोधित किया।

अब केंद्रीय गृहमंत्री आगमन की सूचना आई जो फ़िलहाल तो टला है पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 2 अगस्त को आ रहे हैं।

विधानसभा चुनाव सामने हैं और संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में एकमात्र सुरक्षित सीट मल्हारगढ़ की है। वर्तमान में भाजपा काबिज़ है पर कांग्रेस कोई कसर बाकी नहीं रख रही।

 

 

Author profile
Ghanshyam Batwal
डॉ . घनश्याम बटवाल