कूनों में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव आज चिता मित्रों से करेंगे संवाद, CM डॉ मोहन यादव रहेंगे मौजूद
भोपाल। मध्यप्रदेश में चीता प्रोजेक्ट की सफलता को देखते हुए वन एंव पर्यावण मंत्री भूपेन्द्र यादव आज 26 फरवरी को कूनो में चीता प्राजेक्ट की समीक्षा करने के लिए कूनो नेशनल पार्क आ रहे है। वन विभाग कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की तैयारियों में लगा हुआ है। मंत्री भूपेन्द्र यादव का दौरा कार्यक्रम फाइनल होने के बाद सीएम मोहन यादव वन विभाग के अधिकारियों के साथ पहले ही एक समीक्षा बैठक कर चुके हैं।
वन प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री भूपेन्द्र यादव कूनो में चिता मित्रों से संवाद करेंगे । संवाद कार्यक्रम के बाद मंत्री भूपेन्द्र यादव चिता मित्रों को साइकिल वितरण करेगें। इसके कूनोे नेशनल पार्क में मंत्री यादव एक सफारी पार्क के अलावा एक पेट्रोल पंप का भूमिपूजन करगें। इस पेट्रोल पंप का संचालन वन विभाग के कर्मचारी करेगे। जनवरी माह में कूनों में आधा दर्जन के करीब शावकों पैदा हुए। जिसके बाद से वन विभाग ने भी मान लिया प्रदेश में अब चीता प्राजेक्ट पूरी तरह से सफल साबित हुआ। इसके बाद से ही विभाग चीता प्राजेक्ट के दूसरे चरण को लेकर तेजी से काम करना शुरू कर दिया।
चिता मित्र पीएम से कर चुके हैं संवाद-
वन विभाग ने चिता के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए कूनो के आस- पास 400 के करीब चिता मित्रों को नियुक्त किया है। कूनो के आस- पास तेंदुआ के मूवमेंट को देखते हुए विभाग ने चिता मित्र नियुक्त किया। चिता मित्र समाज में जाकर लोगों को यह बताते है कि चिता हिंसक नहीं होते हैं। जिससे चिता कभी भ्रमण के दौरान अगर मानव बस्ती में आ जाए तो लोग चिता को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब कूनों में चिता शिफ्टिग कार्यक्रम का शुभारंभ करने आए थे तब पीएम ने चिता मित्रों से संवाद किया था। मंत्री भूपेन्द्र यादव भी चिता मित्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके साथ पार्क में संवाद करेंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।
गांधी सागर अभ्यारण्य को लेकर होगी चर्चा-
प्रदेश में गांधी सागर अभ्यारण्य में चीतों का दूसरा प्राजेक्ट भी बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांधी सागर अभ्यारण्य में प्रोजेक्ट अपने अंतिम रूप में है। तैयारियों को लेकर विभाग के अधिकारी एक विस्तृत रिपोर्ट कार्ड मंत्री यादव को पेश करेगे। विभाग के अधिकारियों का कहना है चिता के लिए गांधी सागर अभ्यारण्य पूरी तरह से तैयार हो चुका है। चिता की शिफ्टिग को लेकर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है। सोन घड़ियाल अभ्यारण्य के डिनोटिफिकेशन को लेकर विभाग रिपोर्ट कार्ड तैयार कर चुका है। समीक्षा के दौरान वाइल्ड शाखा के अधिकारी इस संदर्भ में मंत्री भूपेन्द्र यादव से चर्चा कर सकते है।