केंद्रीय मंत्री ने लाडली बहना योजना को लाडली लक्ष्मी बाई योजना बता दिया 

कांग्रेस कमजोर कड़ी है, कांग्रेस टूटती है तो इसमें हमारा क्या दोष- कहा केंद्रीय मंत्री ने

1406

केंद्रीय मंत्री ने लाडली बहना योजना को लाडली लक्ष्मी बाई योजना बता दिया 

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी – केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान ,मंत्री जी ने लाडली बहना योजना को लाडली लक्ष्मी बाई योजना बता दी । जयस को लेकर कहा वो भी हमारे भाई है , हर व्यक्ति , हर राजनीतिक पार्टी , विचार के लोग अपनी बात करेंगे ,भाजपा छोड़कर कोई जाता है तो हम क्या कर सकते है वो उसकी स्वतंत्रता है ,ऐसी बूढ़ी कांग्रेस के पास कोई जाता है तो उसका अस्तित्व क्या होगा,कांग्रेस कमजोर कड़ी है, कांग्रेस टूटती है तो इसमें हमारा क्या दोष

बड़वानी – केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बड़वानी में मीडिया से चर्चा के दौरान लाडली बहना योजना को लाडली लक्ष्मी बाई योजना बता दी।

बड़वानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुलस्ते ने दलबदल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा छोड़कर कोई जाता है तो हम क्या कर सकते है वो उसकी स्वतंत्रता है।

कुलस्ते ने कहा कि 43 साल में हमें दुनिया की एक बड़ी पार्टी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कांग्रेस 100 साल पुरानी है और100 साल में व्यक्ति की क्या स्थिति होती है। ऐसी बूढ़ी कांग्रेस के पास कोई जाता है तो उसका अस्तित्व क्या होगा।

कांग्रेस कमजोर कड़ी है कांग्रेस टूटती है तो इसमें हमारा क्या दोष। हमारी पार्टी में कोई आता है तो उसका स्वागत है। हमने किसी को तोड़ने का प्रयास नही किया।

दिग्विजय सिंह के प्रश्नों का उत्तर मेंरे पास नही है। क्योकि वो कुछ न कुछ बोलते रहते है जिसका कोई सेंस नही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी छोडकर जाने वाले का अस्तित्व नही रहता। हमारी गांव की भाषा मे उसे कबाड़ कहते है।कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने के सवाल पर कहा , ये कांग्रेस का अपना निर्णय है हमने नही किसी को बुलाया।

आदिवासियों के पलायन को रोकने के लिए मनरेगा योजना काम कर रही है। जितनी डिमांड उतना काम हम दे रहे है।

जयस को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो भी हमारे भाई है। हर व्यक्ति , हर राजनीतिक पार्टी , विचार के लोग अपनी बात करेंगे।आदिवासी भाई को लगता है हमे ठीक प्लेटफार्म पर जाना है तो स्वागत है।

कुलस्ते ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में विकास हमारा मूल मंत्र है। मीडिया से चर्चा के दौरान ही उन्होंने मंत्री जी ने लाडली बहना योजना को लाडली लक्ष्मी बाई योजना बता दी ।