केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली ग्वालियर में बड़ी प्रशासनिक बैठक

359

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली ग्वालियर में बड़ी प्रशासनिक बैठक

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज संध्या ग्वालियर पहुंचे वहाँ उन्होंने ने ग्वालियर के सभी विकास परियोजनाओं पर अधिकारियों के साथ बैठक ली । केंद्रीय मंत्री ने सभी सड़क निर्माण, हाई वे निर्माण, ग्वालियर नवीन बस स्टैंड निर्माण , नई आने वाली ई बस सुविधा, चम्बल से ग्वालियर जल परियोजन, ब्रिज निर्माण, एलिवेटेड रोड, सागर ताल, व अन्य प्राजेक्ट्स पर जानकारी ली।

केंद्रीय मंत्री द्वारा बुलाई गई इस बैठक में ज़िला कलेक्टर व सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रोजेक्ट की वर्तमान स्तिथि पर जानकारी ली व विस्तृत चर्चा की, एवं प्रशासन को कई परियोजनाओं पर निर्देश व सुझाव दिए। केंद्रीय मंत्री ने सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीक़े से पूर्ण करने की कार्यशैली तय की। बैठक में मंत्री श्री प्रदुमन सिंह तोमर भी उपस्थित थे।