केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरूगन ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

591

भोपाल: राज्यसभा के उम्मीदवार और केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरूगन ने आज विधानसभा पहुंचकर मध्य प्रदेश राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ,प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मंत्रिमंडल के सदस्य और बीजेपी विधायक मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रस्तावक बने।
ज्ञात रहे कि थावरचंद गहलोत के कर्नाटक के गवर्नर बनने के बाद, ओके इस्तीफे से मध्य प्रदेश के राज्यसभा की सीट रिक्त हुई है जिसका उपचुनाव हो रहा है। मुरूगन का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

https://youtu.be/GmDeWJgt6Qo