Union Secretaries Retiring Today: MP कैडर के अधिकारी समेत 3 केंद्रीय सचिव आज सेवानिवृत्त होंगे,जानिए कौन संभालेंगे उनका कार्यभार!  

436

Union Secretaries Retiring Today: MP कैडर के अधिकारी समेत 3 केंद्रीय सचिव आज सेवानिवृत्त होंगे,जानिए कौन संभालेंगे उनका कार्यभार!

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कैडर में 1989 बैच के अधिकारी आशीष उपाध्याय समेत 3 केंद्रीय सचिव आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके उत्तराधिकारी के रूप में OSD पहले ही नियुक्त हो चुके हैं, जो सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी का स्थान लेंगे।

1988 बैच के IAS अधिकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा आज अपनी सेवानिवृत्ति पर पुण्य सलिला श्रीवास्तव (IAS: 1993: AGMUT) को कार्यभार सौंपेंगे। सुश्री श्रीवास्तव अगस्त के तीसरे सप्ताह से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में OSD के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे PMO में विशेष सचिव थीं।

आज सेवानिवृत्त होने वाले दूसरे अधिकारी है नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में केंद्रीय सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला। वे 1988 बैच के IAS अधिकारी है। भल्ला, प्रशांत कुमार सिंह (IAS: 1993: MN) को कार्यभार सौंपेंगे,जो अगस्त के तीसरे सप्ताह से OSD के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले पीके सिंह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में सरकारी ई-मार्केटप्लेस स्पेशल पर्पज व्हीकल के सीईओ के रूप में कार्यरत थे।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) में पदस्थ एमपी कैडर के 1989 बैच के IAS अधिकारी आशीष उपाध्याय भी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ए.नीरजा (IFOS 1990: UP) भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के सचिव के रूप में उनकी जगह लेंगी। इससे पहले नीरजा उर्वरक विभाग में विशेष सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं।