Union Secretary Takes VRS: रिटायरमेंट के डेढ़ माह पहले VRS लेने पर हो रहा है आश्चर्य

767

Union Secretary Takes VRS: रिटायरमेंट के डेढ़ माह पहले VRS लेने पर हो रहा है आश्चर्य

नई दिल्ली: नई दिल्ली के प्रशासनिक गलियारों में सभी को इस बात को लेकर आश्चर्य हो रहा है कि केंद्रीय हैवी इंडस्ट्रीज मंत्रालय के सेक्रेटरी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के अधिकारी अरुण गोयल ने अचानक VRS क्यों ले लिया। सरकार ने उनके आवेदन को मंजूर कर 1991 बैच के IAS अधिकारी कामरान रिजवी को उनके स्थान पर हैवी इंडस्ट्रीज मंत्रालय का सेक्रेटरी भी नियुक्त कर दिया है।

बता दें कि गोयल इसी साल 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे और रिजवी को उनके स्थान पर हेवी इंडस्ट्रीज मंत्रालय का, उनके रिटायरमेंट होने तक OSD भी नियुक्त किया गया था एल। इसी बीच मालूम नहीं क्या हुआ कि अरुण गोयल ने अकस्मात VRS का आवेदन दिया और सरकार ने उसे फटाफट मंजूर भी कर दिया। गोयल पंजाब कैडर के अधिकारी हैं और इस बात की चर्चा है कि वे पंजाब की आप सरकार में कोई महत्वपूर्ण पद पर जा सकते हैं। हालांकि उनके VRS लेने का कारण अभी तक किसी को पता नहीं है और लोग तरह-तरह की कयास जरूर लगा रहे हैं।