भोपाल में 6 नवंबर को भाई दूज पर अनूठा आयोजन ”Didi Festival’

1069

भोपाल में 6 नवंबर को भाई दूज पर अनूठा आयोजन ”Didi Festival’

भोपाल के 10 नवंबर मार्केट स्थित ‘राग भोपाली’ कैम्पस में शाम को  अनूठा आयोजन ‘दीदी फेस्टिवल'( Didi Festival)होने जा रहा है।  कैम्पस में ‘दीदी कैफे’ भी है। जहां शनिवार को कई तरह के पकवान बनाए जाएंगे। जिन पर भाईयों को डिस्काउंट मिलेगा।

शाम को 5 से 8 बजे के बीच होने वाले आयोजन में सिंगिंग का प्रोग्राम भी रखा गया है। ताकि, भाई बहनों के लिए उनके अटूट बंधन पर गाना सुना सकें।6 नवंबर को भाई दूज पर आयोजित इस अनूठे आयोजन में भाईदूज सेलिब्रेट की जा रही है जिसमें ‘दीदी कैफे’ में स्व-सहायता समूह की महिलाएं विशेष फेस्टिवल स्टॉल भी लगाएंगी।

राग भोपाली सेंटर फॉर एक्सीलेंस का लोकार्पण 1 नवंबर को CM शिवराज सिंह चौहान ने किया था। यही पर दीदी फेस्टिवल( Didi Festival) का अनूठा आयोजन' होगा।

दरअसल, भाई दूज के अवसर पर बहनों ने जिंदगीभर भाई के लिए कुछ न कुछ किया है। अब भाइयों की बारी है कि वह अपनी बहन को अच्छे से उपहार के साथ एक अच्छा माहौल प्रदान करें। एक ऐसा मंच प्रदान करें जिससे भाई-बहन का रिश्ता और प्यार सदा बना रहे। इसलिए ‘दीदी फेस्टिवल’ ‘(Didi Festival)’का आयोजन कर रहे हैं।

दीदी कैफे में मिलेगा परम्परागत व्यंजनों का स्वाद
यहाँ स्वच्छता के साथ शुद्धता और परम्परागत व्यंजनों का स्वाद मिलेगा। फास्टफूड की जगह यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-सामान्य से अपील की थी  कि वे स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही इस पहल को प्रोत्साहित करने के लिए उनके उत्पाद क्रय करें और दीदी कैफे में उनके व्यंजनों का भी आनंद लें।

'Didi Festival'

t 'Didi Festival'

राग भोपाली सेंटर फॉर एक्सीलेंस का लोकार्पण 1 नवंबर को CM शिवराज सिंह चौहान ने किया था। यही पर दीदी फेस्टिवल( Didi Festival) का अनूठा आयोजन’ होगा।