Uniqe Example: राजस्थान में IAS-IPS की बनी जोड़ी, IPS वर ने किया दहेज लेने से इंकार

611

Uniqe Example: राजस्थान में IAS-IPS की बनी जोड़ी, IPS वर ने किया दहेज लेने से इंकार

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान में एक IAS और IPS की नई जोड़ी इन दिनों चर्चा में हैं।

इस अनोखी शादी के नायक हैं IPS राजकुमार मीणा, जो सुरतपुरा रेल्वे स्टेशन के अधीक्षक रामकेश मीणा के बेटे हैं। उनकी जीवनसंगिनी बनीं है IAS भारती मीणा, जो भरतपुर जिले के निठार गांव से हैं और सहायक अभियंता प्रकाश चंद मीणा की बेटी हैं।

इस शादी में खास बात यह रही कि IPS राजकुमार ने अपनी शादी में दहेज लेने से साफ इनकार कर दिया..और नई पीढ़ी के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया।