Unique GIS App : बिजली कंपनी का अनोखा GIS ऐप, जो हर शिकायत दूर करेगा! 

कई राज्यों की बिजली कंपनियों की टीमों ने इसे देखा और सराहा!

1050

Unique GIS App : बिजली कंपनी का अनोखा GIS ऐप, जो हर शिकायत दूर करेगा! 

Bhopal : बिजली उपभोक्ताओं को अकसर ये शिकायत रहती है कि मीटर रीडिंग ठीक नहीं होती, खपत से ज्यादा बिल आता है या लाइन ट्रिप हो जाती है. मगर अब इस ऐप से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल गया है। मध्य प्रदेश में सरकारी बिजली कंपनी ‘मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी’ ने एक ऐसा ऐप GIS ऐप बनाया है, जो इन सारी शिकायतों को दूर करेगा!

अब इस ऐप से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल गया और कंपनी का राजस्व भी बढ़ गया। इस ऐप को समझने के लिए देशभर की कंपनियां जबलपुर आ रही हैं। इस ऐप से किसानों का बिजली बिल कम हो गया है। कंपनी को भी लगभग 2000 करोड़ रुपए की बचत हुई। मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में है, जहां बिजली सरप्लस बिजली है, लेकिन ग्राहक फिर भी परेशान हैं। लोगों की शिकायत रहती है कि मीटर रीडिंग ठीक नहीं हो रही इस कारण खपत से ज्यादा बिजली का बिल आ रहा है साथ ही लाइन ट्रिप हो रही है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने जानकारी दी कि टीम ने इनहाउस ऐप बनाया, जिसे छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु की टीम आकर देख गई है। ग्राहक के सोशल ऑडिट को देखकर ट्रांसपेरेंसी को कंप्यटूर पर रिकॉर्ड बन रहे हैं। वहीं महाप्रबंधक अजय जैन दुग्गड़ ने कहा कि कंपनी द्वारा खुद के रिसोर्स से GIS ऐप बनाया गया है। 77000 लाइन का सर्वे किया गया, साथ ही सवा लाख पोल का सर्वे किया गया। आरडीएएसएस से लॉस में कमी आई है। 2000 करोड़ की बचत भी हुई।

राज्य की इस सरकारी कंपनी ने खुद का ऐप बनाकर ऐसा प्रयोग किया, जिसे सीखने और समझने के लिए देशभर की कंपनियां जबलपुर आ रही हैं। इस ऐप का नाम GIS रखा गया है। 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार इस ऐप से प्रदेश के सभी बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर, मीटर और उपभोक्ताओं की जानकारी दर्ज की गई और इसे ऑनलाइन भी कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार पिछले एक साल में ही इस ऐप से 21% से ज्यादा रेवेन्यू मिला। 12 लाख किसानों में लाखों के बिजली बिल 20% से भी अधिक कम हुए हैं। मार्च 2023 में कंपनी को राजस्व संग्रहण 847 करोड़ रूपए है, जो राज्य में तीनों वितरण कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ऐप से कोई भी ग्राहक अपना बिल, ट्रांसफार्मर, अपनी लाइन सब कुछ देख सकता है और शिकायत भी कर सकता है साथ ही स्थिति जान सकता है।