महिला भजन मंडल की अनूठी पहल: निर्माल्य रथ एकत्र करेगा सामग्री, रुकेगा जल स्रोत का प्रदूषण

929

महिला भजन मंडल की अनूठी पहल:निर्माल्य रथ एकत्र करेगा सामग्री, रुकेगा जल स्रोत का प्रदूषण

राणापुर से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

राणापुर: राणापुर नगर में शिव भक्त मंडल द्वारा निर्माल्य विसर्जन रथ का शुभारंभ किया गया। पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर की प्रेरणा से इस रथ का संचालन करने का बीड़ा महिला मंडल ने उठाया है।

यह रथ नगर के मंदिरों सहित घर घर जाकर वहां से निर्माल्य एकत्र करेगा। फिर उसका एक सुरक्षित जगह निष्पादन किया जाएगा। महिला मंडल की ओर से बताया गया कि फिलहाल लोग अपने घरों से निकलने वाली पूजन सामग्री व हवन सामग्री को तालाब व कुंओ में विसर्जित कर रहे हैं। जिससे इनका पानी प्रदूषित होकर खराब हो जाता है ।ऐसे में महिला भजन मंडल की सदस्यों ने कई बार नगर परिषद को निर्माल्य के व्यवस्थित निष्पादन के लिए व्यवस्था करने को कहा था।

लोगों की आस्था व श्रद्धा से जुड़े इस मसले पर नगर परिषद ने जब लंबे समय तक कोई ध्यान नहीं दिया तो महिलाओं ने अपने दम पर रथ संचालन का फैसला कर लिया। नगर के मालीपुरा स्थित रणछोड़राय मंदिर से रथ का विधिवत शुभारंभ किया गया। महिलाओं ने यहां भगवान शंकर की जय जयकार के नारे लगाए।

आपको बता दें कि आज के दिन पंडित प्रदीप मिश्रा जी का जन्मदिन दी है इसीलिए महिलाओं ने इस खास दिन को चुनते हुए रथ का शुभारंभ किया।महिला मन्डल की तरफ से सभी से आग्रह किया गया कि अपने घरों से निकलने वाली पूजन हवन सामग्री इस रथ में ही डाले।