Unique Muslim Wedding Card: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा मुस्लिम शादी का यह अनोखा कार्ड

5373
Unique Muslim Wedding Card:

Unique Muslim Wedding Card:   सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा मुस्लिम शादी का यह अनोखा कार्ड

कार्ड पर हिंदी भाषा के साथ भगवान गणेश और राधाकृष्ण के चिन्ह अंकित..

विदिशा:“अपनों की इनायत कभी ख़त्म ना होगी, रिश्तों की मोहब्बत कभी कम ना होगी.. जिंदगी में अगर साथ अपनों का हो तो, जिंदगी जन्नत से कम ना होगी..”

ये शादी के उस निमंत्रण पत्र पर लिखा हुआ है जहां आज शादी का जश्न है, यह शादी विदिशा जिले के आनंदपुर में आज संपन्न होने जा रही है।

दरअसल आनंदपुर निवासी मरहूम रुस्तम खान के दोनों बेटे इरशाद और अंसार (पत्रकार) की आज शादी है, एक साथ दोनों बेटों की शादियां तो मरहूम रुस्तम देख न सके पर क्षेत्र में रुस्तम के परिजनों ने क्षेत्र में शादी की अनोखी छाप छोड़ दी।

बिकाऊ है ‘दुनिया का सबसे अकेला घर’, क्या आप खरीदना चाहेंगे

अंसार और इरशाद ने शादी के निमंत्रण पत्रों पर जश्ने शादी के साथ गणेश प्रतिमा अपने निमंत्रण कार्ड पर अंकित कराई है, साथ ही अंदर की पत्रिका पर गणेश भगवान के साथ राधाकृष्ण अंकित कराए गए हैं।

बकायदा मुसलिम शादी में छपे यह निमंत्रण पत्र छेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Unique Muslim Wedding Card

कहते हैं कि शादी विवाह सात जन्मों का बंधन होता है जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है, लिहाजा इसे यादगार बनाने के लिए लोग कोई कसर नहीं छोड़ते।

चाहे फिर बात जेब की हो या दिमाग की, खर्च करने में पूरी ताकत लगाते हैं, कोई  हवाई जहाज से दुल्हन लाता है तो कोई स्वीमिंग पूल को चुनता है इतना ही नही अब तो लोग अंतरिक्ष पर भी जाने लगे हैं।

लेकिन मध्यप्रदेश के विदिशा में दो मुस्लिम नौजवान की शादी की चर्चा अलग वजह से है।

और वो है न्यौता…यानी ग्रामीण भाषा मे निमंत्रण पत्र और शहरी भाषा मे, इन्विटेशन कार्ड।

दरअसल आज 22 मई 2022 दिन रविवार को होने वाली इस शादी के कार्ड हिंदी भाषा में छपवाए गए हैं।

इतना ही नहीं इन निमंत्रण पत्रों में भगवान भगवान गणेश सहित भगवान राधाकृष्ण भी अंकित कराए गए हैं इन निमंत्रण पत्र में सुपुत्र, सुपुत्री के साथ प्रतिभोज, दर्शनाभिलाषी जैसे शब्दों का इस्तेमाल इस अपील के साथ किया गया है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, और देश मे आज भी गंगा जमनी तहज़ीब कायम है इसका सम्मान करें।

मरहूम रुस्तम खान के बेटे इरशाद और अंसार खान की शादी का कार्ड आनंदपुर से निकलकर अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है।

आमतौर पर वे मुस्लिम भी जो कम पढ़े लिखे होते हैं शादी का कार्ड उर्दू में छपवाते हैं, या इंग्लिश में जबकि मुस्लिम समाज मे हिंदी सहित लाल रंग से निमंत्रण पत्र छपबाने से परहेज किया जाता है जबकि इन निमंत्रण पत्रों में बाकायदा भगवान गणेश के साथ राधाकृष्ण के चित्र हिन्दू रीति रिवाजों की तरह प्रकाशित कराए गए हैं।

A Dragon Trying To Catch A Deer देखिये वीडियो :शिकारी हर हाल में अपने शिकार पर काबू करने की कोशिश करता है. 

जीते जी जीवन मुक्ति प्रदान करने का मार्ग सनातन धर्म और ग्रन्थ श्रीमद भागवत है – श्री चिदम्बरानन्द सरस्वती जी