Unique Offer: खरीदें.. मुफ्त पाएं बीयर, दुकानदार का अनूठा ऑफर

725

Unique Offer: खरीदें.. मुफ्त पाएं बीयर, दुकानदार का अनूठा ऑफर

उत्तर प्रदेश के एक दुकानदार ने स्मार्टफोन की बिक्री के लिए ऐसा तरीका अपनाया की सभी चकित रह गए. दुकानदार के ऑफर से पुलिस भी परेशान हो गई. मामला बढ़ता देख पुलिस को आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई तक करनी पड़ी.

पुलिस ने कहा कि एक दुकानदार को सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया. जब उसने स्मार्टफोन की खरीद पर बीयर के दो डिब्बे मुफ्त देने के ऑफर की घोषणा की.

दुकानदार का ऑफर सुनते ही उसकी दुकान पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की दुकान को सील कर दिया गया है.

Drink Your Phone : Drink Prank - Android App - Free Download

कोतवाली थाने के थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ ने बताया कि चौरी रोड पर मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले राजेश मौर्य ने पोस्टर, पैम्फलेट और घोषणाओं के माध्यम से प्रचारित किया कि वह अपने मोबाइल फोन से एंड्रॉइड स्मार्टफोन खरीदने वाले को दो केन बीयर मुफ्त देगा. इस ऑफर में कहा गया था कि 3 से 7 मार्च के बीच खरीदारी करें.

योजना की खबर फैलते ही ग्राहक उसकी दुकान पर आने लगे. उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने निर्देश दिया कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. शाम को, पुलिस ने दुकान पर जमा भीड़ को तितर-बितर कर दिया और मौर्य को भारतीय दंड संहिता की धारा 151 (सार्वजनिक शांति भंग करने) के तहत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि उनकी दुकान को भी सील कर दिया गया है.