अनोखा विरोध प्रदर्शन: खाद नहीं मिली तो किसानों ने बिछा दी मुख्य सड़क पर चारपाई, लगा दिया जाम

641
Unique protest: If manure was not found, farmers laid bunk on the main road, jammed

अनोखा विरोध प्रदर्शन: खाद नहीं मिली तो किसानों ने बिछा दी मुख्य सड़क पर चारपाई, लगा दिया जाम

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के चंदला सरबई मार्ग पर् सिंह्पुर के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर चारपाई रखकर जाम लगा दिया है, किसान चारपाई पर बैठ कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उनका कहना है कि अब तक उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हुई, जिसके कारण उनके फसलों की बुआई नहींं सकी है।
कई दिनों से किसान खाद के लिए शासकीय दुकानों के चक्कर काट रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हुई तो किसानों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर चारपाई डाल कर उस पर बैठ कर जाम लगा दिया है।

किसानों का कहना है कि उन्हे जल्द से से जलद खाद मुहैया कराई जाए ताकि उनकी फसलों की बुआई हो सकेे।

किसानों ने सुबह 6 बजे के लगभग से जाम लगा दिया था। 3 घंटे से अधिक समय गुजरने के बावजूद भी अब तक प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यह नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा, महज डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची है।

सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी है। यात्री बस के यात्री से लेकर राहगीर तक जाम लगने के कारण खासे परेशान नजर आ रहे हैं, वही प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी आकर आश्वासन नहीं देता वो जाम नही खोलेंगे।