Unique Punishment of Traffic police : हेलमेट न लगाने वालों को ट्रैफिक पुलिस ने दी अनोखी सज़ा!
नियम तोड़ने वाले दोपहिया चालकों को जागरूकता संदेश लिखी तख्ती लेकर खड़ा किया!
Indore : ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न लगाने पर दोपहिया वाहन चालकों को अनोखी सजा दी। उन्होंने चालानी कार्रवाई के साथ हेलमेट न लगाने वाले वाहन चालकों को पुलिस की मदद के लिए चौराहे पर संदेश लिखी तख्ती लेकर खड़े रहने की सजा दी, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।
शहर के पलासिया चौराहा पर पुलिस हेलमेट को लेकर चालानी कार्यवाही कर रही थी। जहां पुलिस लोगों के चालान काटने के साथ उन्हें समझाइश भी दे रही थी। कुछ लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने सजा के तौर पर चालानी कार्यवाही के साथ लोगों को जागरूक करने वाले नारे लिखे हुए तख्ती को लेकर चौराहे पर खड़ा किया।
ये अपने आपमे एक अनोखी सजा है। कुछ लोगों ने हेलमेट न पहनने को गलती माना और भविष्य में हमेशा हेलमेट पहनकर ही घर से निकलने की बात कही और लोगों को इसके लिए जागरूक किया।
पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद शहर में ट्रैफिक पुलिस की हेलमेट को लेकर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही के साथ-साथ समझाइश भी दी जा रही। इस अनोखी सजा के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा।