MP के गांव में जन्माष्टमी की अनोखी परंपरा, पुलिस थाने में मनाया जाता है भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव

785

MP के गांव में जन्माष्टमी की अनोखी परंपरा, पुलिस थाने में मनाया जाता है भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के कुम्हारी थाने में श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव की अनोखी परंपरा चली आ रही है। जहां पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी में मटकी फोड़ प्रतियोगिता सहित अन्य कई आयोजन होते हैं वही इस गांव में लोग भगवान कृष्ण की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ धूमधाम से शोभा यात्रा के रूप में पुलिस थाने में लेकर आते हैं और हवालात में ही जन्मोत्सव मनाते हैं।

कल भी जन्माष्टमी के अवसर पर यहां भगवान कृष्ण को गाजे बाजे के साथ पुलिस थाने की पुरुष हवालात में लाया गया जहां भगवान का जन्मोत्सव विधि विधान से मनाया गया।

कुम्हारी थाने के पुलिस अधिकारी के अनुसार परंपरा और मान्यता के अनुसार पुलिस थाने की हवालात में ही भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाया जाता है। उसी परंपरा के अनुसार कल जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर से हर साल की तरह शोभायात्रा निकाली गई और मंदिर में प्रतिष्ठित प्रतिमा को जुलूस के साथ कुम्हारी थाने में लाया गया जहां पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, कुम्हारी थाने के पुलिस अधिकारी-